Posted inक्रिकेट, न्यूज

ईशान किशन ने 1 ही ओवर में उतारी धोनी-हरभजन और शेन वॉर्न की नकल, 6 गेंदों में 6 तरह का दिखाया बॉलिंग एक्शन

Ishan Kishan bowling
Ishan Kishan ने 1 ही ओवर में उतारी धोनी-हरभजन और शेन वॉर्न की नकल, 6 गेंदों में 6 तरह का दिखाया बॉलिंग एक्शन

भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ईशान किशन इन दिनों काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ईशान किशन ने काउंटी क्रिकेट के अपने 2 ही मैचों में इतिहास रच दिया है. ईशान किशन ने पहले यॉर्कशायर के खिलाफ 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली, वहीं समरसेट के खिलाफ 77 रनों की पारी खेल इतिहास रच दिया है.

ईशान किशन (Ishan Kishan) बल्लेबाजी के साथ ही साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने गेंदबाजी में 1 ओवर में ही महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह और शेन वॉर्न की नकल उतारी है.

Ishan Kishan ने दिखाया 6 गेंदों में 6 बॉलिंग एक्शन

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस काउंटी क्रिकेट में अपनी उसी भूमिका में नजर आ रहे है, जिस भूमिका में वो भारत के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. ईशान किशन काउंटी क्रिकेट में समरसेट की टीम का हिस्सा हैं, इस दौरान वो बतौर विकेटकीपर ही खेल रहे थे, लेकिन अचानक वो दस्ताने उतारकर गेंदबाजी करने लगे.

ईशान किशन ने अपने दस्ताने उतारने के बाद 1 ओवर में ही सब कुछ कर दिया, जो वो कर सकते थे. ईशान किशन ने ओवर की शुरुआत हरभजन सिंह के बॉलिंग एक्शन के साथ किया, इसके बाद उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के गेंदबाजी एक्शन को कॉपी किया और ओवर का अंत ईशान किशन ने हरभजन सिंह के गेंदबाजी एक्शन के साथ खत्म किया.

Ishan Kishan की सालों बाद हुई है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, इसके साथ ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. ईशान किशन ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में खेला था. इसके बाद से वो लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे.

वहीं 2025 में उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हुई है, ईशान किशन को इस साल बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी में शामिल किया है. ईशान किशन ने आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया है. ईशान किशन ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था, इस दौरान उन्होंने 14 मैचों में 354 रन बनाए, ऐसे में उनके लिए ये सीजन बेहद शानदार तो नही रहा, लेकिन उनका प्रदर्शन संतोषजनक जरुर रहा.

ALSO READ: ‘शतक नहीं मुझे दोहरा शतक…’ 143 रन बनाते ही Vaibhav Suryavanshi ने इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच के लिए बताया अपना लक्ष्य

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...