Posted inक्रिकेट, न्यूज

बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान भी करेगा टी20 विश्व कप 2026 का बॉयकॉट? पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान

Pakistan Team ICC T20 World Cup 2026
बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान भी करेगा टी20 विश्व कप 2026 का बॉयकॉट? पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान
News on WhatsAppJoin Now

Pakistan Cricket Team will boycott ICC T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) अब बाहर हो चुकी है और उसकी जगह पर स्कॉटलैंड की टीम (Scotland Cricke Team) की एंट्री हो रही है. वहीं इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने बांग्लादेश को समर्थन दिया था कि अगर आईसीसी ने बांग्लादेश की बात नही मानी और उसके मैच भारत के बाहर श्रीलंका में शिफ्ट नही किए तो पाकिस्तान भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलने के बारे में विचार करेगा.

अब जब बांग्लादेश की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो चुकी है, तो सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान  की टीम (Pakistan Cricket Team) भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का बॉयकॉट करेगी या नहीं? इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान दिया है.

Pakistan को करना चाहिए टी20 विश्व कप 2026 का बॉयकॉट

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने मेंस टीम से टी20 वर्ल्ड कप से हटने को कहा है. उन्होंने पीसीबी को सलाह दिया है कि उसके ऐसा करने से मौजूदा क्रिकेट सिस्टम को चुनौती मिलेगी. पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने एक यूट्यूब चैनल पर अपनी बात रखते हुए पीसीबी को सलाह दिया है कि

“अगर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत नहीं खेलते हैं तो आपका 50 परसेंट वर्ल्ड कप चला जाएगा. मौजूदा क्रिकेट सिस्टम को चुनौती देने के लिए यह शानदार मौका है. पाकिस्तान को कहना चाहिए कि वह बांग्लादेश के साथ है. उसे टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से मना कर देना चाहिए. यह स्टैंड लेने का वक्त है. ऐसा करने के लिए आपका दिल मजबूत होना चाहिए.”

राशिद लतीफ ने आईसीसी को सुनाई खरीखोटी

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के इस पूर्व कप्तान ने न सिर्फ पाकिस्तान को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का बहिष्कार करने का सलाह दिया बल्कि ये भी कहा कि आईसीसी ने भारत के प्रभाव में आकर बांग्लादेश के साथ गलत किया है. राशिद लतीफ ने पाकिस्तान और भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि आईसीसी को बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में कराना चाहिए था.

राशिद लतीफ ने अपने बयान में आगे कहा कि

“यह अच्छा फैसला नहीं है. आईसीसी का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भारत में खतरा नहीं है. दुनिया की कोई एजेंसी यह नहीं कह सकती कि खतरा नहीं हैं. लेकिन आईसीसी कैसे कह सकती है? सबसे सुरक्षित जगहों पर भी कोई गारंटी नहीं दे सकता. ट्रंप कार्ड अभी पाकिस्तान के हाथ में है. बांग्लादेश का स्टांस ठीक है. पाकिस्तान को इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. पाकिस्तान का न खेलना वर्ल्ड कप को रोकने जैसा होगा. पाकिस्तान चाबी है. उसे भविष्य में नुकसान हो सकता है. अगर पाकिस्तान आईसीसी इवेंट्स में खेलने से मना करता है तो उस पर बैन लग सकता है. लेकिन बातों से कुछ नहीं होता. अब यह दिखाने का समय है कि आप किसका सपोर्ट करते हैं?”

ALSO READ: पहले टी20 में सिर्फ 8 रन बनाने के बाद गौतम गंभीर ने ईशान किशन को साफ शब्दों में कहा था “आज तुम्हे….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...