Posted inक्रिकेट, न्यूज

गौतम गंभीर की जगह क्या वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारत के नए टेस्ट कोच? BCCI ने दिया आधिकारिक बयान कही ये बात

Gautam Gambhir VVS Laxman BCCI
गौतम गंभीर की जगह क्या वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारत के नए टेस्ट कोच? BCCI ने दिया आधिकारिक बयान कही ये बात
News on WhatsAppJoin Now

भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर अभी हाल ही में खबर आई थी कि टेस्ट फ़ॉर्मेट से उनकी भारतीय टीम से छुट्टी हो सकती है. रिपोर्ट्स आई कि बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने वीवीएस लक्ष्मण से टीम इंडिया का टेस्ट कोच बनने के बारे में बात की, लेकिन अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है.

बीसीसीआई ने आख़िरकार इस मामले में चुप्पी तोड़ दी है. बीसीसीआई ने बताया कि क्या सच में वो वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को टेस्ट टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं?

बीसीसीआई सचिव ने Gautam Gambhir पर तोड़ी चुप्पी

अभी कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स आई कि बीसीसीआई गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टेस्ट फ़ॉर्मेट से हटाना चाहती है. जैसे ही ये खबर वायरल हुई, बीसीसीआई को खुद इस मामले में आकर अफवाहों को रोकना पड़ा. बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान कहा कि

“गौतम गंभीर के बारे में किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है. इसके साथ ही किसी भी दूसरे कोच से संपर्क नहीं किया गया है. यह बातें सिर्फ अफवाहें हैं और कुछ नहीं.”

देवजीत सैकिया ने इसके साथ ही ये साफ कर दिया है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने कार्यकाल को पूरा करेंगे, उनका कार्यकाल विश्व कप 2027 तक है, ऐसे में बीसीसीआई उसके पहले उनके कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट में कोई बदलाव नही करना चाहती है और आगे भी वो भारत के कोच बने रहेंगे.

टेस्ट में भारत की हालत है खस्ता

गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, भारतीय टीम का प्रदर्शन टेस्ट में बेहद खराब हो गया है. गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान किया और उसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारत को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में घर पर शिकस्त खानी पड़ी, वहीं अभी हाल ही में घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज में शिकस्त खाना पड़ा है. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया में 10 सालो बाद पहली बार टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा है.

ALSO READ: 310 के स्ट्राइक रेट से वैभव सूर्यवंशी ने फिर खेली विजय हजारे में तूफानी पारी, मेघालय के खिलाफ उड़ाया गर्दा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...