Irfan Pathan predict 4 team who will qualify for IPL 2024 Playoff: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. कई दिग्गज खिलाड़ी अब आईपीएल 2024 के प्लेऑफ (IPL 2024 Playoff) में पहुंचने वाली 4 टीमों की भविष्यवाणी करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में अब भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम जुड़ गया है. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आईपीएल 2024 के 4 प्लेऑफ टीमों की भविष्यवाणी स्टार स्पोर्ट्स पर की है.
इरफान पठान (Irfan Pathan) की भविष्यवाणी से फैंस में चर्चाओं का माहौल गर्म है, लेकिन आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 4 प्लेऑफ टीमों में से 2 टीमें पहले ही फाइनल हो चुकी हैं, जिनमे पहली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) है, तो वहीं दूसरी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) है. अब बाकी बचे 2 स्थानों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है.
Irfan Pathan ने बताया कौन सी 4 टीमें IPL 2024 के प्लेऑफ में बना सकती हैं जगह
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आईपीएल 2024 से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी भविष्यवाणी की. इरफान पठान (Irfan Pathan) के अनुसार कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल के पहले हाफ में बेहद ही शानदार खेल दिखाया था, लेकिन दूसरे हाफ में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले 3 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है.
लखनऊ सुपर जायंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंटस को शिकस्त दी, जिसके बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की.
18 मई का मैच है प्लेऑफ के लिए बेहद महत्वपूर्ण
18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच है. ये मैच प्लेऑफ के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, दोनों में से जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ में जगह बना लेगी. हालांकि उसके लिए लखनऊ सुपर जायंटस का अपने अंतिम मैच में हारना भी होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगर चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन या फिर 18.1 ओवर में हरा देती है, तो वो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का सफर इस हार के साथ ही खत्म हो सकता है.