5 Players who can replace Rahul Dravid as India Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने राहुल द्रविड़ की जगह नए भारतीय कोच (India Head Coach) की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन मंगाना भी शुरू कर दिया है। भारतीय कोच पद के लिए कई पूर्व खिलाड़ियों के नाम की चर्चा चल रही है।
इनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में, जो भारतीय टीम (Team India) के कोच बनने के प्रबल दावेदार देखे जा रहे हैं।
1.रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने तीन विश्व कप और एक चैंपियंस ट्राॅफी जीती है। इसके अलावा वर्तमान में वें दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उनको भारतीय टीम का कोच बनाने की कयास लगाई जा रही है।
2.गौतम गंभीर
पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट के लिए लकी चार्म माने जाते हैं। उन्होंने भारतीय टीम को टी20 विश्व कप और विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
गौतम गंभीर इस समय कोलकाता नाईट राइडर्स के मेंटाॅर हैं, जबकि इसके पहले लखनऊ सुपर जायंटस के मेंटाॅर थे। उनकी कोचिंग में टीम ने लगातार दो बार क्वालीफायर में जगह बनाई थी और अब केकेआर भी आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है।
3.स्टीफन फ्लेमिंग
स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं। वें जितने बड़े खिलाड़ी थे उतने ही बड़े वें कोच भी हैं। स्टीफन फ्लेमिंग पिछवे 15 साल से चेन्नई सुपर किंग्स की कोचिंग कर रहे हैं। उन्होंने टीम को पांच बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वहीं इसके अलावा वे कई अन्य फ्रेंचाइजियों के कोच भी हैं। स्टीफन फ्लेमिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई उन्हें कोचिंग को लेकर अप्रोच कर चुकी है।
4.वीवीएस लक्ष्मण
इस सूची में अगला नाम आता है वीवीएस लक्ष्मण का, जो वर्तमान समय में एनसीए के अध्यक्ष हैं। उनकी कोचिंग में अंडर 19 विश्व कप में टीम इंडिया ने खिताब जीता था।
इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण श्रीलंका और आयरलैंड के दौर पर सीनियर भारतीय टीम की कोचिंग कर चुके हैं। अब माना जा रहा है कि वो टीम इंडिया के अगले भारतीय कोच (India Head Coach) बन सकते हैं।
5.जस्टिन लैंगर as India Head Coach
ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में शामिल जस्टिन लैंगर का कोचिंग में रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। जस्टिन लैंगर के कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पुरे विश्व पर अपना दबदबा बनाए रखा था।
जस्टिन लैंगर इस समय आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंटस के साथ जुड़े हुए हैं और माना जा रहा है कि वो खुद ही भारतीय टीम का कोच (India Head Coach) बनना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने अपनी सहमती दिखाई है।