Irfan Pathan Faiyaz Ansari died

Irfan Pathan: भारतीय टीम (Team India) इस समय वेस्टइंडीज में मौजूद है. जहां भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ सुपर 8 का अपना अंतिम मुकाबला खेल रही है. टीम इंडिया अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, इस बात का जहां सभी जश्न मना रहे हैं.

वहीं भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. इरफान पठान जिस खिलाड़ी को अपना सबसे करीबी मानते थे उसका अचानक से काफी कम उम्र में ही निधन हो गया.

Irfan Pathan पर टूटा दुखो का पहाड़, मुंहबोले भाई का निधन

भारतीय टीम एक तरफ जहां मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है, वहीं दूसरी तरफ एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) के मुंहबोले भाई का वेस्टइंडीज में निधन हो गया है. दरअसल हम जिसकी बात कर रहे हैं वो युसूफ पठान नहीं हैं, बल्कि इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी (Faiyaz Ansari) हैं, जिनका वेस्टइंडीज में स्विमंग पूल में डूबकर मौत हो गई है.

Irfan Pathan with faiyaz ansari

फैयाज अंसारी के निधन की असली वजह क्या है ये अभी सामने नहीं आया है, लेकिन ये तो साफ है कि डूबकर उनकी मौत नहीं हुई होगी, क्योंकि अगर जिसे तैरना नहीं आता होगा वो पूल में नहाने तो नहीं उतरेगा और पूल इतना गहरा भी नहीं होता है, कि उसमे डूबने से किसी की मौत हो जाए. हालांकि इस घटना से इरफान पठान काफी दुखी हैं.

छोटे भाई की तरह फैयाज को प्यार करते थे Irfan Pathan

आपको बता दें कि फैयाज अंसारी, टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रहे इरफान पठान के सगे भाई तो नहीं थे, लेकिन इरफान उन्हें सगे भाई से भी ज्यादा प्यार करते थे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सम्बंध रखने वाले फैयाज अंसारी मुंबई में अपना खुद का सैलून चलाते थे.

इरफान पठान की मुलाकात फैयाज से एक इवेंट के दौरान हुई थी और इरफान पठान उनसे इतना ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्हें अपना पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बना लिया और जब भी वो भारत से बाहर कमेंट्री के लिए जाते थे वो फैयाज को भी अपने साथ लेकर जाते थे.

इस समय इरफान पठान वेस्टइंडीज में मौजूद हैं और वो फैयाज को भी लेकर गये थे, लेकिन पूल में नहाते हुए उनका निधन हो गया. अब इरफान पठान उनके शव को भारत भेजवाने की प्रक्रिया में लग गये हैं और जल्द ही फैयाज के शव की वापस उनके घर भेजा जाएगा.

ALSO READ: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, पहली बार इन 4 खिलाड़ियों को मिला मौका, आईपीएल के सबसे फिसड्डी कप्तान को मिली कप्तानी