Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2026 में रिलीज होते ही इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म! नीलामी में नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, 3 बार का आईपीएल विजेता रहेगा अनसोल्ड

IPL 2026 में रिलीज होते ही इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म! नीलामी में नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, 3 बार का आईपीएल विजेता रहेगा अनसोल्ड
IPL 2026 में रिलीज होते ही इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म! नीलामी में नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, 3 बार का आईपीएल विजेता रहेगा अनसोल्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026 ) के मिनी ऑक्शन से पहले कई टीम खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर रही है. 15 नवम्बर को आखिरी दिन सभी टीमों के रिलीज हुए खिलाड़ी की लिस्ट जारी कर दिए है. इस बार भी IPL 2026 का मिनी ऑक्शन होना है जो अगले महीने में 16 दिसंबर में होने है. इस ऑक्शन में कई सारे खिलाड़ी आयेंगे लेकिन उससे पहले दिग्गज खिलाड़ी ट्रेड के जरिये टीम बदल चुके  हैं. वही कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो चैंपियन टीम का हिस्सा रहे है लेकिन इस बार उनको नीलामी में कोई खरीदने आगे नहीं आने वाला है.

IPL 2026 में रिलीज हुए फाफ डू प्लेसीस

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026 ) से पहले में जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में 3 बार का चैंपियन खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस का नाम है. दरअसल रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लिया और पिछले सीजन के कप्तान फाफ डू प्लेसीस को रिलीज करने का फैसला किया. IPL 2026 फाफ डू प्लेसीस इससे पहले RCB की कप्तानी कर चुके है वही वह चेन्नई सुपर किंग्स के सफल ओपनर बल्लेब्बाज रहे और टीम को चैंपियन भी बनाया है.

IPL 2026 में नहीं मिलेगा कोई खरीददार

IPL के आगामी सीजन से पहले डू प्लेसीस रिलीज हो चुके है अब वह ऑक्शन में उतरेंगे लेकिन शायद ही उन्हें कोई खरीददार मिलेगा. उन्होंने अब 3 बार आईपीएल चैंपियंस रहे है लेकिन अब उनकी उम्र भी 41 साल की हो चुकी है. ऐसे में उनपर अब शयद ही कोई बोली लगाये. हालाँकि वह भी भी फिटनेस के मामले कोई शिकायत नहीं है लेकिन बढ़ती उम्र और  उनका हालिया प्रदर्शन भी बहुत ही खराब रहा है . दिल्ली के पिछले सीजन में 9 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 123.93 की स्ट्राइक रेट और 22.44 की औसत से 202 रन बनाए थे. इसलिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है और 41 साल की उम्र में 10 टीमों में कोई शायद ही बोली लगाये.

ALSO READ:“सभी दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़….807 दिन बाद शतक जड़ने के बाद बाबर आजम में आया घमंड, बोल गए ये बड़ी बात

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...