Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2026 में रिलीज हुए इन 5 खिलाड़ियों को नही मिलेगा कोई खरीददार, शायद ही कोई फ्रेंचाइजी लगाएगी बोली

IPL 2026 Mini Auction Unsold
IPL 2026 में रिलीज हुए इन 5 खिलाड़ियों को नही मिलेगा कोई खरीददार, शायद ही कोई फ्रेंचाइजी लगाएगी बोली

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. सभी 10 टीमों ने 15 नवंबर की शाम अपने 73 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. केकेआर (KKR) ने सबसे ज्यादा 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इस बार सभी फ्रेंचाइजी ने कम ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है, क्योंकि इस बार मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाना है.

आईपीएल 2026 के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 16 दिसंबर का समय तय किया है. इस बार मिनी ऑक्शन का आयोजन भारत से बाहर अबु धाबी में होगा, आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) में अन्सोल्ड रह सकते हैं.

IPL 2026 में अन्सोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) काफी छोटा और सिर्फ 1 दिन का होने वाला है, अधिकतर टीमों के पास उनके कोर खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में इस बार कई खिलाड़ी अन्सोल्ड जा सकते हैं. आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले उन खिलाड़ियों को भी मिनी ऑक्शन में मौका मिलेगा, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया है.

दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदा था, लेकिन ये खिलाड़ी कुछ खास नही कर सका था. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 से पहले दीपक हुड्डा को रिलीज कर दिया है. ये खिलाड़ी पिछले 11 सीजन से आईपीएल खेल रहा हैं, लेकिन सिर्फ 1 बार ही 200 से ज्यादा रन बना सका है. ऐसे में दीपक हुड्डा को IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में कोई खरीददार मिलेगा ये कहना मुश्किल है.

शमार जोसेफ

शमार जोसेफ (Shamar Joseph) की बात करें तो वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) का ये खिलाड़ी टेस्ट के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक है, लेकिन टी20 में ये गेंदबाज अपना जादू नही दिखा पाता है और यही वजह है कि 2 आईपीएल सीजन में इस खिलाड़ी को सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए शायद ही कोई फ्रेंचाइजी IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में उन पर बोली लगाएगी.

राहुल त्रिपाठी

भारत का ये खिलाड़ी आईपीएल में अब उतना प्रभावी नही रहा है, जीतना पहले था. उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख में राहुल त्रिपाठी को खरीदा था. इस खिलाड़ी को पिछले सीजन सिर्फ 5 मैचों में मौका मिला और इस दौरान उन्होंने 11 के मामूली औसत से सिर्फ 55 रन बनाए, इसमें उनका आईपीएल 2025 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 23 रनों का शामिल है. इसी प्रदर्शन की वजह से आईपीएल 2025 मिनी ऑक्शन में उन्हें खरीददार मिलना मुश्किल लग रहा है.

मोईन अली

मोईन अली (Moeen Ali) ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर की टीम ने उन्हें अपने पाले में शामिल किया था. हालांकि इस आलराउंडर खिलाड़ी ने पूरी तरह से निराश किया.

मोईन अली ने 6 मैचों में बल्ले से सिर्फ 5 रन बनाए तो गेंद से सिर्फ 6 विकेट लिया. ऐसे में IPL 2026 में मोईन अली को खरीददार मिलना मुश्किल होगा.

जैक फ्रेजर मैकगर्क

ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल किया था, इस दौरान उन्होंने 234 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे, इसी वजह से आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 9 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा, लेकिन आईपीएल 2025 में उन्होंने पूरी तरह से निराश किया और 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए.

जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के हालिया प्रदर्शन की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी उन्हें मौका नही मिल रहे हैं, वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी रिलीज कर दिया है, ऐसे में IPL 2026 मिनी ऑक्शन में शायद ही उन्हें खरीददार मिले.

ALSO READ: IND vs SA: दूसरा टेस्ट हारते ही गौतम गंभीर की हो जाएगी छुट्टी! TEAM INDIA को टेस्ट में मिलेगा नया कोच, नहीं हारा एक भी सीरीज

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...