Posted inक्रिकेट, न्यूज

लुंगी एंगीडी, मयंक अग्रवाल और लिविंगस्टोन समेत इन 8 खिलाड़ियों को IPL 2026 से पहले RCB ने किया रिलीज,17 खिलाड़ी रिटेन

IPL 2026 RCB Release List
लुंगी एंगीडी, मयंक अग्रवाल और लिविंगस्टोन समेत इन 8 खिलाड़ियों को IPL 2026 से पहले RCB ने किया रिलीज,17 खिलाड़ी रिटेन

RCB Release and Retain List for IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों ने बीसीसीआई (BCCI) को अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट सौंपनी शुरू कर दिया है. इसी बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) की विजेता रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम ने भी अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दिया है. आरसीबी (RCB) इस सीजन एक बार फिर ख़िताब जीतना चाहती है और इसके लिए फ्रेंचाइजी ने एक मजबूत टीम बनाने का फैसला किया है.

इसी वजह से आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2026 से पहले कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है. वहीं 17 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है.

RCB ने इन खिलाड़ियों को किया आईपीएल 2026 से पहले रिलीज

आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी (RCB) की टीम ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2026 से पहले इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद रिलीज करने का फैसला किया है. लियाम लिविंगस्टोन के अलावा फ्रेंचाइजी ने स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सेफर्ट, लियाम, मनोज भंडागे, लुंगी एंगिडी, ब्लेसिंग मुजरबानी और मोहित राठी को रिलीज कर दिया है.

इन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बावजूद आरसीबी की फ्रेंचाइजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है, टीम के पास विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा और फिल साल्ट जैसे घातक बल्लेबाज मौजूद हैं, वहीं जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज टीम की गेंदबाजी में मजबूती प्रदान करते हैं.

रजत पाटीदार ही होंगे आईपीएल 2026 में कप्तान

आरसीबी ने अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी करने के साथ ही ये साफ कर दिया है कि आईपीएल 2026 में टीम की कमान एक बार फिर रजत पाटीदार के हाथो में रहने वाली है. आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार ने फ्रेंचाइजी को आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जिताया था, ऐसे में फ्रेंचाइजी एक बार फिर उन्ही की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली है.

हालांकि रजत पाटीदार भारत और साउथ अफ्रीका ए के बीच हुए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो आईपीएल 2026 से पहले फिट होकर वापसी कर पाते हैं या नहीं?

आईपीएल 2026 के लिए RCB ने इन 17 खिलाड़ियों को किया रिटेन

रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रासिख सलाम, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा.

ALSO READ: अर्जुन तेंदुलकर, रीस टॉप्ली की मुंबई इंडियंस से छुट्टी, ये 7 खिलाड़ी भी हुए रिलीज, ये 20 खिलाड़ी हुए रिटेन, देखें लिस्ट

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...