इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के लिए रिटेन लिस्ट सौपने की आज अंतिम तारीख आ चुकी है. इसमें कई फ्रेंचाइजी की डील फाइनल भी हो चुकी है. आखिरकार लम्बे समय से चर्चा बने संजू सैमसन को अपनी नई टीम मिल चुकी है. 5 साल से राजस्थान रॉयल्स में कप्तानी करने के बाद अब इस साल टीम में बदलाव देखने को मिल चुका है. रविंद्र जडेजा का एक लम्बा सफ़र चेन्नई से ख़त्म हो चुका है और अब वह राजस्थान में शामिल हो चुके है.
IPL की तरफ से किए गए आधिकारिक ऐलान में जानकारी दी गई है कि रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स ने प्लेयर ट्रेड के जरिए अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है तो वहीं संजू सैमसन सीएसके टीम का हिस्सा बन गए हैं.
IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स ने इतने करोड़ में किया शामिल
IPL 2026 के लिए सबसे बड़ा ट्रेड अब फाइनल हो चुका है. 12 साल से CSK के लिए खेल रहे रविंद्र जडेजा और IPL के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक जडेजा अब CSK के साथ सफ़र खत्म हो गया है. और अब वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन चुके हैं. हालाँकि उनके पिछले सीजन की कीमत 18 करोड़ थी लेकिन राजस्थान ने उनको 14 करोड़ में ट्रेड किया और 4 करोड़ कम फ़ीस में ट्रेड किये. जडेजा के लिए उनकी फ्रेंचाइजी ने भावुक पोस्ट लिखा. कई सालो से CSK के चैंपियन बनने में हम भूमिका रही है.
संजू सैमसन धोनी की टीम CSK का बने हिस्सा
चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन 18 करोड़ में प्लेयर से ट्रेड किया है. 5 साल से राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर रहे है संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनाया गया है. जडेजा की जगह संजू को चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल किया गया है. संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना हिस्सा बनाने के लिए प्लेयर ट्रेड नियम के अनुसार 18 करोड़ रुपये अपने पर्स से खर्च किए हैं.
SANJU SAMSON IS YELLOVE. 💛
Anbuden welcome, Chetta!🦁 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/uLUfxIsZiU— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 15, 2025
ALSO READ:हरमनप्रीत कौर का खुलासा विराट कोहली और रोहित शर्मा नही इस दिग्गज कप्तान को मानती हैं अपना आदर्श
