Ravindra Jadeja: आईपीएल 206 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले सबसे बड़ा ट्रेड देखने को मिला, जब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सैम करन (Sam Curran) के बदले संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपनी टीम में शामिल किया. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को संजू सैमसन की जरूरत अब वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के रूप में पूरी हो रही थी, ऐसे में टीम को बस एक कप्तान की जरूरत थी. वहीं संजू सैमसन भी अब आगे राजस्थान रॉयल्स के लिए नही खेलना चाहते थे और वो किसी और टीम का हिस्सा बनना चाहते थे.
संजू सैमसन के टीम छोड़ने के बाद अब आईपीएल 2026 (IPL 2026) में टीम के नए कप्तान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के कप्तान बनने की खबर सामने आई थी, अब टीम के मालिक मनोज बडाले (Manoj Badale) ने बताया है कि कौन सा खिलाड़ी टीम की कप्तानी करने वाला है.
राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान को लेकर क्या बोले मनोज बडाले
राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले से जब पूछा गया कि क्या वो रविंद्र जडेजा को अपनी टीम का कप्तान बनाने वाले हैं, तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि
“6-7 खिलाड़ियों को हमने इस रोल के लिए देखा है. ऐसे में रवींद्र जडेजा पर अब तक कुछ नहीं सोचा है. अब तक बात नहीं हुई है. हमने प्लेयर लीडरशिप ग्रुप से दो बार बात की जिसमें एक बार वो भी इसमें शामिल थे. ऐसे में हमने यही कहा कि हम कुछ महीनों के भीतर इस प्रोसेस की शुरुआत करेंगे. हमारे पास 6-7 खिलाड़ी हैं जो राजस्थान का कप्तान बन सकते हैं.”
वहीं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सीएसके से ट्रेड करने को लेकर मनोज ने कहा कि
“हमारा फोकस ट्रेड पर ही था. हमें पता था कि ये होकर रहेगा. अब जब ट्रेड हो चुका है तो हमारा फोकस नीलामी पर है. नीलामी होने के बाद हमारा अगला फोकस कप्तान पर होगा. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जडेजा 8 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इसमें सिर्फ दो में उन्हें जीत मिली है.”
राजस्थान रॉयल्स में आकर खुश हैं Ravindra Jadeja
मनोज बडाले ने कहा कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले भी राजस्थान के लिए खेल चुके हैं. मनोज बडाले ने इस बात का खुलासा किया कि रविंद्र जडेजा उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़कर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि
“कोई भी मालिक रवींद्र जडेजा को लेकर उत्साहित हो जाएगा. उन्होंने क्रिकेट में क्या किया है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं. उन्होंने आईपीएल में ट्रॉफी जीती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रॉफी जीती है. वो हमारे बेस्ट बैटर हैं और हमारे बेस्ट बॉलर भी. इसके अलावा फील्डिंग में उनका जवाब नहीं. उन्होंने भले ही साल 2008 सीजन में हमारे लिए खेला, लेकिन मैं उन्हें ज्यादा नहीं जानता हूं. उस दौरान वो 19 साल के थे. ऐसे में उन्हें घर आकर अच्छा लग रहा होगा. उन्होंने मुझे कॉल किया था तब चेन्नई ने उन्हें बताया कि वो उन्हें ट्रेड कर रहे हैं. वो खुश हैं राजस्थान में आकर.”
