आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) में बिहार के खिलाड़ियों की धूम दिखी है. इस साल मिनी ऑक्शन में 4 खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई है. आईपीएल में अब बिहारी टैलेंट नजर आने लगा है. इसकी शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने की थी, वहीं इसको आगे बढ़ाया ईशान किशन (Ishan Kishan) ने और आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में शामिल हुए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बिहारी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया को मनवाया.
अब आईपीएल फ्रेंचाइजी इस आईपीएल सीजन बिहार के खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाई हैं. IPL 2026 मिनी ऑक्शन में 4 बिहारी खिलाड़ी लखपति बन गए हैं, वहीं 1 खिलाड़ी करोड़पति भी बना है.
IPL 2026 ऑक्शन में मालामाल हुए ये 4 बिहारी खिलाड़ी
IPL 2026 मिनी ऑक्शन में जिन 4 बिहारी खिलाड़ियों पर बोली लगी है, उनमे पहला नाम आकाश दीप का है, जो भारतीय टीम के लिए टेस्ट फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं. आकाश दीप को 3 बार आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
वहीं शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर ने बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पु यादव के बेटे सार्थक रंजन को भी 30 लाख रुपये में खरीदा. सार्थक रंजन ने इससे पहले दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से धमाल मचाया था और दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. इस बार पहली बार उन्होंने अपना नाम आईपीएल के ऑक्शन में दिया था.
इन दोनों के अलावा काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बिहार के गोपालगंज से आने वाले तेज गेंदबाज साकिब हुसैन को 30 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम से जोड़ा. वहीं बिहार के सुपौला से आने वाले मोहम्मद इजहार को हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 30 लाख के बेस प्राइस में खरीदा है. अब पहली बार ये चारो खिलाड़ी IPL 2026 में खेलते नजर आ सकते हैं.
ईशान किशन और वैभव सूर्यवंशी ने धोनी के बाद बिहारी प्रतिभा को बढ़ाया आगे
भारतीय टीम में पहले बिहारी खिलाड़ी नजर नहीं आते थे, लेकिन जब महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया में जगह बनाई उसके बाद कई बिहारी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेले, इनमे वरुण आरोन, शाहबाज नदीम और सौरभ तिवारी का नाम शामिल है.
वहीं मौजूदा खिलाड़ियों में ईशान किशन और वैभव सूर्यवंशी बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं और अब इन 4 खिलाड़ियों के आईपीएल में खरीददार मिलने के बाद ये खिलाड़ी भी विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं.
