आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल खेलने वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले कठिन फैसला लेते हुए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) समेत अपने 6 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है. पंजाब किंग्स ने ये फैसला लेकर 11.50 करोड़ रूपये का पर्स मिनी ऑक्शन 2026 के लिए बचाया है. पंजाब किंग्स के 6 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद भी फ्रेंचाइजी काफी मजबूत नजर आ रही है.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने आईपीएल 2026 से पहले सिर्फ उन्ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जो उनके काम के नहीं थे, इन खिलाड़ियों का विकल्प फ्रेंचाइजी के पास पहले से मौजूद थे.
Punjab Kings ने आईपीएल 2026 से पहले इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2026 से पहले अपने स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के अलावा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंगलिस को भी रिलीज करने का फैसला किया है. पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल और इंगलिश के अलावा तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरॉन हार्डी को भी रिलीज कर दिया है. एरॉन हार्डी को आईपीएल 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला था.
वहीं पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन को भी इस सीजन अपनी टीम से बाहर रखने का फैसला किया है. वहीं भारत के कुलदीप सेन और प्रवीण दुबे को भी प्रीति जिंटा की टीम ने आईपीएल 2026 से पहले रिलीज करने का फैसला किया है.
एक नजर में देखें पंजाब किंग्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 4.20 करोड़ रुपये
जॉश इंगलिस (ऑस्ट्रेलिया)- 2.60 करोड़ रुपये
एरॉन हार्डी (ऑस्ट्रेलिया)- 1.25 करोड़ रुपये
कुलदीप सेन (भारत)- 80 लाख रुपये
प्रवीण दुबे (भारत)- 30 लाख रुपये
काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़ रुपये
Punjab Kings ने आईपीएल 2026 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, मिचेल ऑवन, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढ़ेरा, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन.
पर्स– 11.50 करोड़ रुपये
