IPL 2025 MEGA AUCTION VIRAT KOHLI

IPL 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने जब से रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की तो उसपर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। इस लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा पैसे लुटाए गए। जिसके कारण ही आईपीएल 2025 के रिटेन लिस्ट में सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर विदेशी नाम ही नजर आ रहे हैं। जिससे फैंस को भी हैरानी हो रही है।

सबसे महंगे अमीर रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में विदेशी नाम आगे

बात अब करें अगर IPL 2025 के लिए रिटेन हुए खिलाड़ियों में सबसे महंगे नामों की लिस्ट में सबसे ऊपर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और मैच फिनिशर हेंरिच क्लासेन का नाम आता है। जिन्हें फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा 23 करोड़ रूपए देकर अपने साथ दोबारा जोड़ा है। जिसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन आते हैं।

जिन्हें संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी ने पूरे 21 करोड़ की रकम देकर अपने साथ बनाए रखा है। महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरा नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का आता है। जिन्हें भी उनकी फ्रेंचाइजी ने कुल 21 करोड़ की रकम में रिटेन कर लिया है। खबरों की मानें तो उन्हें फ्रेंचाइजी दोबारा अपना कप्तान भी बना सकती है।

अब IPL 2025 में 18 करोड़ कमायेंगे 6 स्टार खिलाड़ी

20+ करोड़ की लिस्ट में सिर्फ 3 खिलाड़ियों का ही नाम शामिल है। इसके बाद लिस्ट में कुल 6 खिलाड़ियों के नाम नजर आ रहे हैं, जिनको उनकी फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ की रकम दी है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गुजरात टाइटंस के राशिद खान का है। जोकि टीम के लिए एक शानदार गेंदबाजी आलरांउडर साबित हुए हैं। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस नजर आ रहे हैं।

जिन्हें भी उनकी टीम ने 18 करोड़ सौंपा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने कप्तान और सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ के साथ ही साथ दिग्गज स्पिन आलरांउडर रवींद्र जडेजा को 18-18 करोड़ की रकम में रिटेन किया है। अंत में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी 18-18 करोड़ दिए गए हैं।

ALSO READ: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जमकर होगी मारामारी, आक्शन में उतरेंगे 10 भारतीय स्टार खिलाड़ी, लिस्ट में 3 कप्तान