IPL 2025 सीजन KKR के लिए समाप्त हो गया है। दरअसल बीते दिन 17 मई को हुए RCB और KKR का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। और इसी के साथ ही कोलकाता का प्लेऑफ में पहुंचाने के सभी सस्ते बंद हो गए थे। बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद दोनों ही टीम को 1-1 प्वाइंट दिए गए थे लिए अगर केकेआर और RCB का मुकाबला होता और KKR मुकाबला जीत जाती तो प्लेऑफ में जाने के असार बने हुए थे। लेकिन मैच रद्द होने के बाद केकेआर प्लांइट टेबल में 6वें नंबर पर पहुंच गई है।
प्लेऑफ से बाहर हुई KKR
अभी KKR का एक मुकाबला बचा है लेकिन अब उससे टीम को कुछ भी भला नहीं हो सकता हैं। IPL 2025 सीजन से बाहर होने के बाद से ही KKR ने अगले सीजन के लिए तैयारी अभी से ही शुरु कर दी है। जिसमें टीम 5 खिलाड़ियों तो टीम से बाहर करने का विचार बना रही है। जानकारी के लिए बता दें इन खिलाड़ी में सबसे पहला नाम वेंकटेश अय्यर का शामिल है। जिसे टीम में ने ऑक्शन में कुल 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन अय्यर ने इस सीजन रकम के हिसाब से कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिया।
वेंकटेस अय्यर को कर सकती है से बाहर
बता दें कि इस सीजन KKR के लिए अय्यर ने कुल 11 मुकाबले टीम के लिए खेले जिसमें उन्होंने केवल 142 रन ही बनाए। इसी के साथ अय्यर ने एक भी ओवर में गेंबाजी नहीं कि है। इसी के साथ ही टीम इस लिस्ट में सलामी और स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को भी टीम से बाहर जाने का रास्ता दिखा सकती है। इस सीजन डी कॉक ने टीम के लिए केवल एक ही शानदार पारी खेली है जिसमें उन्होंने कुल 97 रन बनाएं थे। लेकिन बाकी पारियों में उनका बल्ला ही नहीं चला। ऐसे बेकार प्रदर्शन को देखते हुए टीम डी कॉक को टीम से रिलीज कर सकती हैं। इसके अलावा सूत्रों से इस बारे में भी जानकारी मिली है कि टीम रिंकू सिंह को भी टीम से रिलीज कर सकती है।
रिंकू सिंह का भी प्रदर्शन नही रहा खास
जिसमें टीम ने IPL 2025 ऑक्शन के दौरान 13 करोड़ रुपये में खरीदा था। रिंकू सिंह का भी इस सीजन बल्ला कुछ खास नहीं चला। बता दें कि रिंकू ने टीम के लिए 10 मुकाबले खेले जिसमें वह केवल 197 रन ही अर्जित कर सकें। मैनेजमेंट टीम ने कहा कि हमें अपनी टीम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल करना हैं। रिंकू सिंह, वेंकटेस अय्यर, डी कॉक के साथ साथ टीम मोईन अली को भी टीम से रिलीज करने का विचार बना रही है। क्योंकि मोईन अली ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है लेकिन इसका एक बड़ा कारण भी है। दरअसल मोईन अली ने इस सीजन में KKR टीम के लिए काफी कम मुकाबले खेले है।
मोईन अली को दिखेगा बाहर का रास्ता :
उन्होंने केवल सुनिल और वरुण चक्रवर्ती के न रहे पर ही टीम को ज्वाइन किया था। बता दें मोईन ने 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 6 विकेट भी अपने नाम किए है। वही बल्लेबाजी की बात करें तो उसका मौका ही मोईन अली को नहीं दिया गया था। KKR टीम में आंद्रे रसेल के होने के कारण रोवमैन पॉवेल को टीम में जगह नहीं मिली ऐसे में वह भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। लेकिन फिर भी टीम अगले सीजन पॉवेल को टीम से रिलीज कर सकती हैं।