बीसीसीआई फिलहाल IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारी में लगी हुई है। इससे पहले कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी इस टीम ने अपना कप्तान बना दिया है। इस टीम में रिंकू सिंह, यश दयाल और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी भी खेलने वाले हैं। जिसके कारण ही टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है।
IPL 2025 से पहले भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रह चुके भुवनेश्वर कुमार अब IPL 2025 के ठीक पहले कप्तान बन गए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम ने इस तेज गेंदबाज को अपनी कप्तानी सौंप दी है। उनके अलावा मैच फिनिशर रिंकू सिंह भी इस टीम में नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाजी में तो यश दयाल, मोहसिन खान, आकिब खान और शिवम मावी जैसे तेज गेंदबाज नजर आ रहे हैं।
स्पिन गेंदबाजी में भी पीयूष चावला जैसे दिग्गज गेंदबाज भी नजर आ रहे हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो इस टीम के पास समीर रिजवी, नीतीश राणा, प्रियम गर्ग और स्वास्तिक चिकारा भी नजर आ रहे हैं। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आर्यन जुयाल भी नजर आ रहे हैं। माधव कौशिश को उत्तर प्रदेश ने अपना उपकप्तान बनाया है।
अब IPL 2025 पर भी नजर रखेंगे कुछ खिलाड़ी
युवा खिलाड़ी के तौर पर टीम ने आदित्य शर्मा, विपराज निगम, कार्तिकेय जायसवाल भी नजर आ रहे हैं। वहीं विनीत पंवार और शिवम शर्मा को भी चयनकर्ताओं ने इस टीम में मौका दिया था। अगर इस टीम पर नजर डाले तो इसमें से कई खिलाड़ी हमें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में भी नजर आने वाले हैं।
जहाँ पर उनके बिकने की भी पूरी संभावना नजर आ रही है। अगर इन खिलाड़ियों पर बोली लगती है, तो उनके पास इस सीजन की तैयारी करने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एक अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए यूपी का स्क्वाड
भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), करन शर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश राणा, समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, आर्यन जुयाल, आदित्य शर्मा, पीयूष चावला, विपराज निगम, कार्तिकेय जायसवाल, शिवम शर्मा, यश दयाल, मोहसिन खान, आकिब खान, शिवम मावी, विनीत पंवार।