KKR gautam gambhir praises

KKR vs SRH, FINAL: आईपीएल 2024 (IPL 2024 Final) का फाइनल मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पैट कमिंस के इस फैसले को उनके बल्लेबाजों ने गलत साबित किया. केकेआर (KKR) के गेंदबाजों की लहराती गेंदों के सामने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज बेहद बेबस नजर आ रहे थे.

KKR ने आसानी से जीता SRH के खिलाफ फाइनल

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पैट कमिंस के 24 और पूर्व कप्तान एडेन मार्करम के 20 रनों की पारी की बदौलत सिर्फ 18.3 ओवर में 113 रन ही बना सकी. केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो वहीं मिचेल स्टार्क ने 2 तो हर्षित राणा ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की बल्लेबाजी भी बेहद खराब रही. टीम के ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन आज कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता को मैच के नजदीक पहुंचा दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 45 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी हुई.

इस दौरान रहमनुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर ने 200 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में 52 रनों की पारी खेल आईपीएल 2024 की ट्रॉफी केकेआर की झोली में डाल दिया. रहमनुल्लाह गुरबाज के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए और 200 के स्ट्राइक रेट से ही 3 गेंदों में 6 रन बनाकर 10.3 ओवर में ही 8 विकेट से जीत तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया.

केकेआर की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर पैट कमिंस और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ-साथ काव्या मारन को जमकर ट्रोल किया गया. आइए नजर डालते हैं इस मैच में आए कुछ मीम्स पर जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे.

ALSO READ: KKR vs SRH, IPL 2024 Final, STATS: KKR की जीत के साथ ही मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, वेंकटेश अय्यर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज