IPL 2025 से ही बीसीसआई ने ढूंढ लिया टीम इंडिया का नया कप्तान, टेस्ट के साथ तीनों फॉर्मेट में संभालेगा कप्तानी
IPL 2025 से ही बीसीसआई ने ढूंढ लिया टीम इंडिया का नया कप्तान, टेस्ट के साथ तीनों फॉर्मेट में संभालेगा कप्तानी

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को लगातार मैदान में खराब प्रदर्शन के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते रोहित के कप्तानी पर भी सवाल उठने लग जाते हैं। हालांकि हाल फिलहाल रोहित शर्मा 2 साल तक कहीं नहीं जा रहे हैं। लेकिन उनका रिटायरमेंट तय माना जा रहा है क्योंकि वह अपने करियर के अंतिम दौर पर है और ऐसे में उनके जाने के बाद टीम इंडिया को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है। जो रोहित के बाद उनकी जगह पर पूरी तरीके से फिट बैठ सके। आईपीएल के बीच एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा हैं। जो रोहित शर्मा की जगह ले सकता हैं।

यह खिलाड़ी बनेगा रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए मीडिया खबरों की माने तो सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है कि गिल को टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ डिप्टी कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि से पहले यह जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें लगातार पांच मैच खेलने पड़े। जिसकी वजह से उनकी पीठ में समस्या हुई। ऐसे में बीसीसीआई बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सभी मैच नहीं खिलाएगी। यही वजह है की टीम के सिलेक्टर्स उनकी जगह उप कप्तान की भूमिका में ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रहे हैं। जो भविष्य में भी टीम के कप्तानी पद को संभाल सके।

पहले भी कर चुके हैं टीम इंडिया की कप्तानी

बता दें कि गिल पहले भी भारतीय T20 टीम की कमान संभाली है। उन्होंने पिछले साल जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। जहां पर टीम ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। इतना ही नहीं गिल अभी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का साथ देने के लिए उपकप्तान की भूमिका भी निभाते हुए नजर आए थे। आईपीएल के मौजूदा सीजन में वह गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ के लिए अपनी प्रबल दावेदारी भी पेश कर रही है।

शुभ्मन गिल का क्रिकेट करियर

बात अगर शुभमन गिल के क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में लगभग अभी तक 32 मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह 1893 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा 55 वनडे मुकाबला खेलते हुए 2775 रन बना पाए हैं। वही कि T20 मुकाबले में गिल 578 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा आईपीएल की बात करें तो उन्होंने कुछ अब तक 113 मुकाबला खेलते हुए 3681 रन बनाए हैं।

ALSO READ:“उन्होंने जिस तरह से नीलामी में…. प्लेऑफ से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत ने संजीव गोयनका के सिर फोड़ा हार का ठीकरा