IND vs AUS: मयंक यादव, कुलदीप को मौका, सिराज की भी वापसी, टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाद 5 टी20 के लिए भारतीय टीम
IND vs AUS: मयंक यादव, कुलदीप को मौका, सिराज की भी वापसी, टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाद 5 टी20 के लिए भारतीय टीम

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में बार्डर-गावस्कर ट्राफी में आस्ट्रेलिया टीम से बुरी तरह से हार गई. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अगर पहला मैच छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया कहीं भी नहीं दिखी. पहले टेस्ट मैच में कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम ने जीत दर्ज की. इसके बाद हुए 4 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ना तो बल्ले से मजबूत दिखाई दी और ना ही गेंदबाजी में.

हालांकि जसप्रीत बुमराह अकेले ऐसे गेंदबाज रहें जो आस्ट्रेलियन खिलाडियों से मोर्चा लेते हुए नजर आएं. आखिरकार भारतीय टीम को इस सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा.

इन तीन गेंदबाजों की आस्ट्रे्लिया के खिलाफ सीरीज में वापसी तय

अब इस हार का बदला भारतीय टीम टी-20 मैचों की सीरीज में ले सकती है. टीम इंडिया कुछ चैंपियंस ट्राफी के बाद आस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के पास हार का बदला लेने का समय होगा. इस सीरीज में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है.

मयंक यादव और चाइनामैन से मशहूर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हो सकती है. आईये जानते हैं कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में किन-किन खिलाडियों को शामिल किया जा सकता है.

बता दें कि टीम इंडिया को इस साल के अंत तक एक बार फिर से आस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. यहां कंगारु टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरान टी-20 सीरीज की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करते हुए हुए दिखाई दे सकते हैं. इस टीम में मोहम्मद सिराज, मयंक यादव और कुलदीप यादव खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

गौरतलब है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के साथ हुई टी-20 सीरीज के बाद से भारत के लिए अभी तक किसी भी टी-20 सीरीज में शामिल नहीं हुए हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि इन तीनों की वापसी तय है.

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव(कप्तान), संजू सैमसन(विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि विश्नोई, कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल

ALSO READ:करियर का अंतिम 4 मैच खेलकर संन्यास का ऐलान करेगा भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी, रोहित का है जिगरी यार