एक बल्ले से तो दूसरा गेंद से बरपाता है कहर, इंग्लैंड दौरे के लिए पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में मिला मौका
एक बल्ले से तो दूसरा गेंद से बरपाता है कहर, इंग्लैंड दौरे के लिए पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने की 6 तारीख को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। वही 20 जून से वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से करेगी। बता दें कि काफी इंतजार के बाद BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान बीते दिन कर दिया है। इस इंग्लैंड दौरे कि टीम में कई सारे खिलाड़ियों ने वापसी की है।

वही टीम में 2 ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। जो पहली बार टेस्ट क्रिकेट में शामिल हुए हैं। बता दें कि इन खिलाड़ियों ने बीते समय कुछ समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे टेस्ट टीम के चयनयकर्ता उनसे प्रभावित होकर टीम में शामिल किया है। तो आइए आपको भी इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका :

बता दें कि हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे है। वह कोई और नहीं बल्कि साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह हैं। जिनकों इंग्लैंड दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।

23 साल के साई सुदर्शन बाएं हाथ के बल्लेबाज है जो कि घरेलू क्रिकेट के साथ साथ IPL में भी काफी विस्फोटक बल्ले बाजी कि है। वही 26 साल के अर्शदीप सिंह जो कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है उन्होंने T20 और वनडे क्रिकेट में अपने नाम कई विकेट किए है। BCCI का कहना है कि यह दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे में काफी शानदार प्रदर्शन दिखा सकते हैं।

IPL 2025 में रहा है कमाल का प्रदर्शन :

IPL 2025 सीजन के 18वें सीजन में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस सीजन साई सुदर्शन GT के ओपनर बल्लेबाज रहे है जिन्होंने कुल 13 मुकाबले खेले हैं। इन 13 मुकाबलों में साई सुदर्शन ने 1 शतक और 5 अर्ध शतक अपने नाम करके कुल 638 रन बनाए है। GT को प्लेऑफ में पहुंचाने में साई सुदर्शन कि महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वही गेंदबाज अर्शदीप की बात करें तो PBSK को प्लेऑफ में पहुंचाने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। IPL के इस सीजन में अर्शदीप ने कुल 16 विकेट अपने नाम किए है।

अर्शदीप सिंह का फस्ट क्लास करियर :

अगर हम अर्शदीर सिंह के फस्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल 21 फस्ट क्लास मुकाबले खेले है। जिसनें कुल 66 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं। वही बल्ले बाजी में अर्शदीप ने 30.37 के औसत से 31 पारियों में कुल 250 रन बनाए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा अच्छा स्कोर 36 रन का रहा है। इसी के साथ ही अर्शदीप सिंह ने साल 2019 कि रणजी ट्रॉफी में फस्ट क्लास में डेब्यू किया था।

साई सुदर्शन का फस्ट क्लास करियर :

साई सुदर्शन के अगर फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल 29 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में 39.93 के औसत के साथ कुल 1957 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इन पारियों साईं सुदर्शन ने अपने नाम कुल 7 शतक और 5 अर्धशतक किए है। वही साई सुदर्शन के बेस्ट स्कोर की बात करें तो वह 213 रन की पारी रही है। टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद साई सुर्दशन ने अभी से ही उसकी तैयारी शुरु कर दी हैं।

ALSO READ:Mumbai Indians की मालकिन नीता अंबानी का दिखा घमंड, बुमराह से हाथ मिलाने से पहले हाथ कराया साफ़