आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम ने इसके लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिस टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है.
वहीं टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. पहले भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को देने की बात कही जा रही थी, लेकिन बीसीसीआई ने अब शुभमन गिल को इस टीम की कमान सौंपी है.
बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के साथ रखा गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जायेगा, वहीं 20 फरवरी को भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश की टीम से होगा. इसके अलावा 23 फरवरी को भारतीय टीम का सामना चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम से होगा.
वहीं टीम इंडिया अपने ग्रुप मैच का अंतिम मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करेगी. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को मिली जगह
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.
5 मैचों में 3 शतक लगाने वाले संजू सैमसन को नही मिली जगह
भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से ही संजू सैमसन को बतौर ओपनर टीम इंडिया में जगह दी जा रही है. शुरुआत में संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नही था और वो लगातार फ्लॉप रहे. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम मैच में उन्होंने शतक ठोका और साउथ अफ्रीका पहुंचे, जहां उन्होंने पहले ही मैच में शतकीय पारी खेली.
संजू सैमसन इसके बाद लगातार 2 मैचों में फ्लॉप रहे फिर उन्होंने चौथे और अंतिम मैच में शतक ठोका और भारत को जीत दिलाई. हालाँकि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिला. इसके बाद से फैन्स उनसे निराश हैं.