भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी Asia Cup को लेकर के एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल एक रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें बीसीसीआई ने फिलहाल के लिए इस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया है। बीसीसीआई के फैसले के मुताबिक भारतीय टीम Asia Cup में हिस्सा नहीं लगी। लेकिन अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं। अगर ऐसा होता हैं तो भारत के इस कदम से पाकिस्तान पूरी तरह से कंगाल हो जाएगा।
Asia Cup पाकिस्तान को लगेगा करोड़ों का झटका
Asia Cup और आईसीसी आयोजनों में भारत की भागीदारी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हर चक्र में अनुमानित 165-220 करोड़ रुपए का फायदा होता है। यह मैच ग्लोबल स्टेज पर इनकम का सबसे बड़ा स्रोत है। जब-जब भारत पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला देखने को मिलता है तो इसमें रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों के साथ कई सारे विज्ञापनों से भी भरा होता है।
Asia Cup के लिए 2024 से 2032 तक के प्रसारण का अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के पास है। जिसे 170 मिलियन में बेचा गया था और इसकी मूल्यांकन भी काफी हद तक भारत की भागीदारी पर डिपेंड करता है। भारत Asia Cup टूर्नामेंट से अपने पैर को पीछे खींचना है तो इसका सीधा असर रेवेन्यू पर देखने को मिलेगा जिससे पीसीबी के मुनाफे में भी काफी घाटा होगा।
🚨 INDIA OPTS OUT FROM ASIA CUP. 🚨
– The BCCI decides to not participate in the upcoming Asia Cup. (Express Sports). pic.twitter.com/DARU2lameb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 19, 2025
बीसीसीआई के सचिव का बड़ा बयान
इस बीच बीसीसीआई के सचिव देवजीत ने कहा है कि इस समय में हमारा सारा ध्यान मौजूद आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड की सीरीज पर है। जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल है। एशिया कप आईसीसी की किसी अन्य प्रतियोगिता से से जुड़ा मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है। इसलिए इस बारे में कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरीके से काल्पनिक है। यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई भी ईसीसी की किसी प्रतियोगिता पर कोई चर्चा करेगी तो कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा तो मीडिया के सामने भी इसकी घोषणा की जाएगी।
भारत में होना था एशिया कप का आयोजन
बता दे साले एशिया कप की मेजबानी भारत के हाथों में थी। अगले साल के T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इसे T20 प्रारूप में ही खेला जाना था। टूर्नामेंट आखिरी बार 2023 में हुआ था। जब भारत में श्रीलंका को हराकर एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। बता दे कि एशिया कप के अधिकांश प्रायोजक भारत से होने के कारण बीसीसीआई का यह फैसला टूर्नामेंट रद्द होने का भी कारण बन सकता है। हालांकि भारत के अलावा श्रीलंका अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट का हिस्सा होते।
ALSO READ:IPL 2025 प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका, BCCI ने इस भारतीय खिलाड़ी पर लगाया बैन, नहीं खेला पायेगा मैच