india champions vs south africa champions

इस समय दुनिया भर के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) में हिस्सा ले रहे हैं. इस लीग के 15वें मैच में कल इंडिया चैंपियंस (India Champions) का सामना साउथ अफ्रीका चैंपियंस (South Africa Champions) के साथ हुआ, जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन बनाई, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस (India Champions) के बल्लेबाज पुरे मैच में संघर्ष करते दिखे. इंडिया चैंपियंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 156 रन ही बना सकी और 54 रनों से ये मैच गंवा बैठी.

जैक्स स्नाइमन के तूफ़ान में तहस नहस हुई India Champions की गेंदबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस के ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने तूफानी पारी खेल साउथ अफ्रीका के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया.

साउथ अफ्रीका चैम्पियंस की तरफ से जैक्स स्नाइमन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 10 चौके-3 छक्के ठोक 73 रन जड़े, तो वहीं रिचर्ड लेवी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 5 चौके-5 छक्के कूट 240 के स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका चैम्पियंस के कप्तान जैक्स कालिस 17 रन बनाकर आउट हुए.

युसूफ पठान अकेले लड़ते आए नजर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (India Champions) बेहद कमजोर नजर आई, टीम के ओपनर बल्लेबाज नमन ओझा सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा रॉबिन उथप्पा 10 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं सुरेश रैना ने 24 गेंदों में 21 रनों की धीमी पारी खेली.

अंबाती रायुडू 6 गेंदों में 2, युवराज सिंह 5 गेंदों में 5 और इरफान पठान 21 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इंडिया की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज अंत तक लड़ते नजर आया और वो थे युसूफ पठान, उन्होंने 44 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 54 रन जड़े.

साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंची India Champions

साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भी भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. हालांकि टीम इंडिया के लिए अब हर मैच करो या मरो वाला होगा. अब एक मैच में मिली हार भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

भारतीय टीम (India Champions) का सामना वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस से होगा. ये सेमीफाइनल मुकाबला 12 जुलाई 2024 को खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में इंडिया चैम्पियंस (India Champions) ने इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जबकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच चुनने के बाद अब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का फील्डिंग कोच बनाना चाहते हैं गौतम गंभीर