मौजूदा समय में भारतीय टीम आगामी एशिया कप की तैयारी में जोरों शोरों से लगी हुई है। अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप के लिए जहां जल्द ही बीसीसीआई भारतीय टीम का ऐलान करने वाली है तो वही इस बीच भारत को Australia के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज को लेकर के भी बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई कंगारू के खिलाफ आगामी मुकाबले के लिए स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तानी सौंप जाएगी तो वही टीम में विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन की वापसी संभव होती हुई भी दिखाई दे रही है।
Australia के खिलाफ टीम इंडिया का ओपनिंग ऑर्डर
भारतीय टीम को कुछ ही समय के अंतराल के बाद Australia ए टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए अभिमन्यु ईश्वर और ऋतुराज को टीम के ओपनिंग ऑर्डर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि दोनों के लिए ही टेस्ट क्रिकेट खेलने कोई नया नहीं है। Australia और इंग्लैंड दोनों जगह गए थे। लेकिन वहां उनको खेलने का मौका नहीं मिला दूसरी और ऋतुराज गायकवाड 2023 में टेस्ट टीम के साथ वेस्टइंडीज का दौरा करने के लिए गए थे। ईश्वर ने अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल करने की संभावना भी ज्यादा है।
Australia ए टीम के लिये टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले साईं सुदर्शन को भारत ए के लिए खेलने का मौका दिया गया था। सुदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था हालांकि करुण और सरफराज खान का चयन भी लगभग पक्का होता हुआ दिखाई दे रहा है इनमें से किसी एक की टेस्ट टीम में जगह बनाने की पूरी पूरी संभावना भी लग रही है हालांकि का करुण इंग्लैंड गए थे
लेकिन उन्होंने सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। ईशान किशन के भी टीम में शामिल होने पर कोई दोहराई नहीं है उन्होंने पांच वे मैच के लिए ऋषभ पंत की जगह टेस्ट मैच में शामिल किया जाना था। लेकिन वह खुद चोटिल हो गए जिसकी वजह से नारायण जगदीशन को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया।
इन ऑल राउंडर खिलाड़ियों के साथ गेंदबाजों को मौका
ऑस्ट्रेलिया एक टीम के खिलाफ शार्दुल ठाकुर को मौका दिए जाने की उम्मीद दिखाई दे रही है। हालांकि बाद अगर गेंदबाजी डिपार्टमेंट की करें तो मोहम्मद शमी की टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की संभावना दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें मौका नहीं दिया गया था शमी टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है खलील अहमद के साथ अंजलि कंबोज को भी मौका दिया जा सकता है। तो वहीं तनुष कोटियान और मानव सुधार भी टीम में दो स्पिनर भूमिका निभा सकते हैं।
Australia एक-एक मिला एफ एन ऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए भारत ए की संभावित टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, करुण नायर, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, नारायण जगदीसन, शार्दुल ठाकुर, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, मोहम्मद शमी, तनुष कोटियन, खलील अहमद, हर्ष दुबे