एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद भारतीय टीम (Team India) को अपने घर में वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दोनों देशों ने इस सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम (Team India) इस बार इंग्लैंड सीरीज से पूरी तरह से बदली नजर आ रही है.
इस सीरीज (IND vs WI) से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाल मचाने वाला खिलाड़ी अब चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो चूका है. हालांकि इस सीरीज के लिए बोर्ड ने नए खिलाड़ी का ऐलान भी कर दिया है.
IND vs WI: शमर जोसेफ हुए सीरीज से बाहर इस खिलाड़ी को मौका
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है, वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज शमर जोसेफ चोटिल हो गए हैं. भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से ये खिलाड़ी बाहर हो चूका है. शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और डेब्यू मैच में ही उन्होंने तहलका मचा दिया था. शमर जोसेफ अब तक वेस्टइंडीज के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 51 विकेट अपने नाम किया है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अब शमर जोसेफ की जगह 22 साल के युवा ऑलराउंडर जोहान लेन को टीम में जगह दी है. जोहान लेन की बात करें तो उन्होंने अब तक वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू नही किया है. जोहान लेन, भारत के खिलाफ अपना डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि वेस्टइंडीज के इस युवा खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में 19 मैचों में 66 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान 4 बार उनके नाम 5 विकेट हॉल है.
गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs WI: भारत के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की नई अपडेटेड टीम
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, जोहान लेन, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स.