IND VS WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. IND VS WI का पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. एशिया कप खेल रहे केवल 4 खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका मिला है. दोनों टीम के तरफ से कप्तान टॉस के लिए उतरे. IND VS WI सीरीज में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. भारत की घातक गेंदबाज के सामने वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन पर ही आलआउट हुई. और भारतीय टीम ने इस पहले दिन लक्ष्य को हासिल कर लिया.
W W W W …सिराज-बुमराह का कोहराम, IND VS WI भारत जीत की ओर
भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND VS WI) के बीच मैच खेला गया. पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की बल्लेबाज की भारतीय गेंदबाजो के सामने एक ना चली. टेस्ट में वापसी कर रहे मोहम्मद सिराज ने गेंद से कोहराम मचा दिया. वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में सिराज ने सबसे पहले तेगनारायण चंद्रपॉल को 0 पर निपटा दिया. इसके बाद वो ब्रैंडन किंग, एलिक एथानाजे को आउट करने में कामयाब रहे. सिराज ने विंडीज के कप्तान रॉस्टन चेज़ का भी विकेट चटकाया. हालांकि ये गेंदबाज पांच विकेट लेने में नाकाम रहा. लेकिन 4 विकेट पहले ही पारी में लेकर बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन कर दिया है. जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट हासिल किए. इसके बाद रही सही कमी कुलदीप यादव ने पूरा कर दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के 2 विकेट चटकाए.
वेस्टइंडीज के तरफ से 11 खिलाड़ी में किसी एक ने अर्धशतक तक नहीं जड़ा. सबसे ज्यादा 32 रन जस्टिन ग्रीव्स ने बनाए. उनके अलावा शे होप ने 26 और रॉस्टन चेज़ ने 24 रन बनाए.
केएल ने ठोक अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को बेहद शानदार शुरुआत मिली. यशस्वी और केएल राहुल ने मिलकर बेहतरीन शुरुआत दिलाई. लेकिन यशस्वी 54 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए. वही भारत को 68 रन पर पहला झटका लगा. नंबर 3 पर साईं सुदर्शन उतरे लेकिन कुछ ख़ास नहीं कर सके 7 रन बनाकर ही आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल भी मैदान पर उतरे और भारतीय पारी को संभाला. केएल ने शानदार अर्धशतक 53 रन जड़ क्रीज पर मौजूद रहे. वही गिल भी 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. और पहले दिन का खेल खत्म हो गया. भारत ने 41 रन से पीछे है.