Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs WI: W W W W…बल्ले से शतक गेंद से लगा दी विकेट की झड़ी, सिराज नही असली मैच विनर रोहित का जिगरी यार, वेस्टइंडीज भी हैरान

IND vs WI: W W W W...बल्ले से शतक गेंद से लगा दी विकेट की झड़ी, सिराज नही असली मैच विनर रोहित का जिगरी यार, वेस्टइंडीज भी हैरान

IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पहला मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत को गेंदबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप चैंपियन बनकर लौटी और आते ही गिल ने अपने कप्तानी में टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत दिला दी है. शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम (IND vs WI) को एक इनिंग के साथ 140 रन से हरा दिया है. भारत ने यह मुकाबला जीत लिया है.

W W W W…बल्ले से शतक गेंद से लगा दी विकेट की झड़ी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम (IND vs WI) ने पहली पारी में 162 पर ढेर हो गयी. वेस्टइंडीज बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने कुछ ख़ास नहीं कर सकी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन ब्रेक के बाद वापसी कर रहे सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी कर 4 विकेट झटके. वही बुमराह ने भी 3 विकेट और कुलदीप ने 2 विकेट झटके वेस्टइंडीज के कमजोर साबित कर दिया.

वेस्टइंडीज के तरफ (IND vs WI) से 11 खिलाड़ी में किसी एक ने अर्धशतक तक नहीं जड़ा. सबसे ज्यादा 32 रन जस्टिन ग्रीव्स ने बनाए. उनके अलावा शे होप ने 26 और रॉस्टन चेज़ ने 24 रन बनाए.

भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तब बैक टू बैक 3 शतक लगाये. केएल राहुल ने 9 साल बाद भारत में टेस्ट शतक जड़ा. तो वही ध्रुव जुरेल ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जमाया. वही रविंद्र जडेजा भी नही थमे और दूसरे दिन का खेल खत्म होने पहले अपना शतक जड़ दिया. इस तरह भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रन बनाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 286 रन की बढ़त बनाई और पारी घोषित कर दी.

सिराज नहीं असली मैच विनर जडेजा का जिगरी

पारी घोषित होने के बाद उतरी वेस्टइंडीज की टीम (IND vs WI) ने बेहतरीन शुरुआत नहीं मिली तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी और इसी दिन मैच भी हार गयी. 286 रन बचाने उतरी टीम के तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ सका. एलिक अथान्जे 38 रन, जस्टिन ग्रीवेस 25 रन बना सके बाकी कोई बल्लेबाज ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सका. भारत के तरफ जडेजा ने शतक लगाने के बाद गेंद से कमाल कर दिया उन्होंने 4 विकेट झटके, वही सिराज ने 3 विकेट झटके जिसके बाद कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. और भारत को एक इनिंग और 140 रन से जीत मिली.

मैच विनर की बात करे तो रविंद्र जडेजा का जबरदस्त योगदान रहा रोहित के जिगरी खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद से मैच को एक तरफ़ा साबित कर दिया.

ALSO READ:IND vs AUS: अभिषेक 0 पर आउट, तो श्रेयस भी फ्लॉप, फिर तिलक ने बचायी लाज, चट्टान की तरह हुए खड़े, ठोके दिए 94 रन, भारत को मिली हार

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...