विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके फाइनल के लिए अपनी जगह बनाने का पूरा प्रयास करेगी। IND vs WI सीरीज के लिए टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे 5 दिग्गजों को फेयरवेल मैच खेलने का मौका दे सकती है। जोकि इस सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे।
IND vs WI सीरीज के बाद 3 दिग्गज बल्लेबाज लेंगे संन्यास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा ही बने रह सकते हैं। जिनके लिए IND vs WI सीरीज भी आखिरी साबित हो सकता है। जिसके कारण कप्तान को उनका टेस्ट मैच का फेयरवेल मैच मिल सकता है। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों को भी इस सीरीज के जरिए उनका फेयरवेल मिल सकता है।
जिन्होंने बहुत ही लंबे समय तक टीम इंडिया को अपनी सेवा दी है। रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल का तो खेलना पक्का ही नजर आ रहा है। इसके अलावा शुभमन गिल भी इस सीरीज में टीम का हिस्सा रहने वाले हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल की मौजूदगी इस सीरीज में भी रहने वाली है। विराट कोहली तो फिलहाल लंबे समय तक इस फॉर्मेट में खेल सकते हैं।
गेंदबाजी में भी 2 खिलाड़ियों को होने वाला है फेयरवेल
इस सीरीज में भी उपकप्तान की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह पर ही रहने वाली है। मोहम्मद शमी खराब फिटनेस के कारण बहुत ही कम मैच खेल पा रहे हैं, जिसके कारण ही वो अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल सकते हैं। ऐसे में शमी के लिए भी ये सीरीज फेयरवेल साबित हो सकता है। इसके अलावा हर्षित राणा और कुलदीप यादव का तो इस घरेलू सीरीज में खेलना पक्का ही है।
आलरांउडर के रूप में वाशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की मौजूदगी पक्का रहने वाली है। वहीं दिग्गज स्पिन आलरांउडर रविचंद्रन अश्विन के लिए भी IND vs WI सीरीज आखिरी साबित होने वाली है। जिसके कारण ही वो संन्यास लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
यहां देखें IND vs WI के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।