एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया है. एशिया कप 2025 में भारत के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill)पारी की शुरुआत करते नजर आ रहे थे, लेकिन अब टीम इंडिया को 2 अक्टूबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान हैं, लेकिन अभिषेक शर्मा इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नही हैं, ऐसे में भारत की ओपनिंग जोड़ी इस सीरीज के लिए बदलने वाली है.
ये 2 खिलाड़ी करने वाले हैं Team India के लिए पारी की शुरुआत
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत (Team India) के लिए पारी की शुरुआत की थी और हर विरोधी टीम को रौंदा था. अब इस सीरीज में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने इसके पहले भारत के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पारी की शुरुआत की थी.
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं और लगातार भारत को बड़ी शुरुआत देते हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया को वेस्टइंडीज पर दबदबा कायम करना है, तो इन दोनों को बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा.
एशिया कप 2025 का हिस्सा रहे ये खिलाड़ी होंगे प्लेइंग 1 का हिस्सा
भारतीय टीम ने अभी हाल ही में एशिया कप 2025 में 7 मैच खेले हैं, ऐसे में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए मौका दिया गया है. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इन में से कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा पहले टेस्ट मैच में होने वाले हैं.
इन खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. इसके अलावा बाकी के खिलाड़ी इस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.