IND vs WI: ऑस्ट्रेलिया के घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय वनडे सीरीज खेली जाएगी. माना जा रहा है कि इस सीरीज (IND vs WI) में मैनेजमेंट टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है.
इसके साथ ही जिन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखाया है, उन्हें टीम इंडिया के फाइनल स्क्वाड में शामिल होने का अवसर मिल सकता है. साथ ही साथ इस दौरे पर एक नए कप्तान और उप कप्तान को उनकी भूमिका में देखा जा सकता है.
IND vs WI: जडेजा कप्तान और शुभमन गिल होंगे उप-कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ जो तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs WI) खेली जानी है, वह 2026 में होगी जिसका पहला मैच सितंबर में खेला जा सकता है. आपको बता दे कि इस दौरे पर जब टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी को रेस्ट दिया जाएगा, तो ऐसी स्थिति में ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को वनडे टीम का कप्तान चुना जा सकता है, जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई की कप्तानी की है.
वही टी-20 में भारत के लिए कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को वनडे में उप कप्तान की भूमिका के लिए रखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी इस भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयार है जिन्होंने कई दफा ऐसा किया है.
इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देने के साथ ही इस सीरीज (IND vs WI) में घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है, जिसमें साकिब गनी, प्रियांस आर्य, उर्वीश पटेल, श्रेयस गोपाल, जगजीत सिंह, कुमार कार्तिकेय जैसे खिलाड़ी शामिल है जिन्हें मैनेजमेंट मौका दे सकती है.
हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखा गया था कि इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है जिस कारण चयनकर्ता उन्हें मौका दे सकते है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज IND vs WI के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, शाकिब गनी, प्रियांस आर्य, उर्विस पटेल, श्रेयस गोपाल, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, जगजीत सिंह, कुमार कार्तिकेय.