Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SL: सूर्या टॉस हारते ही बदल दिए भारतीय टीम, इन खिलाड़ी की करायी एंट्री, कैच छोड़ने पर दिया जवाब, देखें

IND vs SL: सूर्या टॉस हारते ही बदल दिए भारतीय टीम, इन खिलाड़ी की करायी एंट्री, कैच छोड़ने पर दिया जवाब, देखें
IND vs SL: सूर्या टॉस हारते ही बदल दिए भारतीय टीम, इन खिलाड़ी की करायी एंट्री, कैच छोड़ने पर दिया जवाब, देखें
News on WhatsAppJoin Now

एशिया कप 2025 में सुपर 4 का मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. भारत पहले ही एशिया कप फाइनल पहुँच चुकी है. वही श्रीलंका बाहर हो चुकी है . दोनों देश के कप्तान मैदान पर उतरे और टॉस किया गया मगर भारत इस मुकाबले में टॉस नहीं जीत सका. वही श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है. श्रीलंका लीग मुकाबले सारे जीत सकी वही सुपर 4 में अब तक हार ही मिली है. सूर्या ने टॉस हारते ही टीम में बदलाव कर दिया है.  भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला प्रेक्टिस के तरह ही लेगी. टीम में बड़े बदलाव देखने को मिला है.

श्रीलंका ने टॉस जीता, सूर्या ने बदल दी भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव ने टॉस हारते ही पहले बल्लेबाजी का न्योता मिल चुका है. टॉस के वक्त जब उन्होंनेअपना बयान दिया तो उनसे सबको चौकाते हुए 2 खिलाड़ी की एंट्री कराई. सूर्या ने कहा कि,

“हमें वही करते रहना चाहिए जो हम करते आ रहे हैं. हम असल में पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे. अच्छा माहौल, अच्छा खेल और हम इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. यह खेल का हिस्सा है (कैच छूटना). हमने दो बदलाव किए हैं – बुमराह और दुबे बाहर हैं, अर्शदीप और हर्षित अंदर आए हैं.”

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI

भारतीय टीम की (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा

ALSO READ:एशिया कप 2025 फाइनल से पहले पाकिस्तान पर चलेगा ICC का हंटर, 21 सितंबर को शर्मनाक हरकत करने वाले इन 2 खिलाड़ियों पर लगेगा बैन

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...