IND vs SL: 6 6 6 6 6 4 4 4..सेमीफाइनल में बिहार के लाल का बवंडर ठोका 11 छक्का-चौका, श्रीलंका को रौंद एशिया कप फाइनल में पहुंचा भारत
IND vs SL: 6 6 6 6 6 4 4 4..सेमीफाइनल में बिहार के लाल का बवंडर ठोका 11 छक्का-चौका, श्रीलंका को रौंद एशिया कप फाइनल में पहुंचा भारत

भारतीय टीम एक ओर जहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है तो वही दुबई में अंडर 19 एशिया कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत की अंडर 19 टीम खेल रही है. हलांकि भारत का शुरुआत खराब रहा और पाकिस्तान के हाथो पहला मैच हार गया. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए लीग मैच में जापान और UAE  के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली. सेमीफाइनल का मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेला गया. जिसमे भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया.

सेमीफाइनल में आया बिहार के लाल का बवंडर

एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं रख सकी. और 50 ओवर के इस मैच में केवल 46.3 ओवर में 173 रन पर श्रीलंका की टीम ऑलआउट हुई. उसके बाद भारत के तरफ से लक्ष्य का पीछा करने उतरे 13 साल के बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी और आयुष मात्रे ओपनिंग करने उतरे और भारत को जबरदस्त शुरुआत दी. आयुष ने जबरदस्त तेज पारी खेली लेकिन वह जल्द ही 34 रन बनाकर आउट हो गये.

लेकिन दूसरी ओर वैभव सूर्यवंशी का जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रहा. वैभव ने 36 गेंद में 67 रन की तूफानी पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 छक्का और 6 चौके ठोके. विभाव के इस पारी की मदद से भारत जीत के करीब पहुंच गया. बाकी का काम कप्तान मोहम्मद अमान ने ने 25 रन की पारी खेला कर मैच खत्म कर दिया. और भारत को शानदार 30 ओवर रहते ही जीत हासिल कर ली.

शान से फाइनल में पहुंचा भारत

अंडर 19 एशिया कप सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया. इस जीत के साथ भारतीय टीम अब एशिया कप के फाइनल में भारत पहुंच गया. बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भारतीय खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किये. भारतीय टीम का फाइनल में टक्कर पाकिस्तान या बांग्लादेश से हो सकती है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मुकाबले की विजेता टीम से भारत का फाइनल में सामना होगा.

ALSO READ:WTC Points Table: आईसीसी ने न्यूजीलैंड पर लगाया जुर्माना, भारत को हुआ सीधा फायदा, जानिए WTC FINAL का ताजा समीकरण