IND vs SA World Cup Final Weather Reports: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट से अपने नाम किया. भारत की जीत में जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की मुख्य भूमिका रही. इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के जीत की नींव रखी, जिसे बाद में दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) और ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने पूरा करने में मदद किया.
ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम ने अब फाइनल में अपनी पक्की कर ली है और अब दोनों देशों के बीच 2 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है. हालांकि इस मैच से पहले मौसम एक बार फिर डरा रही है. आइए जानते हैं भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले फाइनल में कैसा मौसम रह सकता है.
IND vs SA फाइनल मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के जिस मैदान पर दूसरा सेमीफाइनल खेला गया, उसी पर भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) 2 नवंबर को डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी नवी मुंबई में फाइनल में भिड़ते नजर आने वाली हैं. AccuWeather के अनुसार रविवार को नवी मुंबई में दिन उमस से भरा रहेगा और दोपहर में तेज बारिश होने की सम्भावना है.
नवी मुंबई में 2 नवंबर को बारिश की संभावना 63 प्रतिशत रहने वाली है, वहीं तूफान आने की संभावना भी 13 प्रतिशत है. ऐसे में इस बारिश की खबर ने भारतीय टीम के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. अगर बारिश ने खलल डाला तो किस टीम को विजेता माना जाएगा, आइए जानते हैं क्या कहता है मौसम विभाग.

रद्द हुआ फाइनल तो IND vs SA में कौन होगा विजेता
2 नवंबर को अगर नवी मुंबई में मैच नही हो पाता है, तो आईसीसी ने इस मैच के लिए 1 दिन का रिजर्व डे रखा है, ऐसे में ये मैच अगले दिन 3 नवंबर को खेला जाएगा. हालांकि अगर बारिश की वजह से दूसरे दिन भी मैच नही हो पाया तो आईसीसी के नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका की टीम को फाइनल का विजेता मान लिया जाएगा.
आईसीसी के नियम के अनुसार जो टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर होती है, उसे ही विजेता माना जाता है. साउथ अफ्रीका की टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के पॉइंट्स टेबल को नंबर 2 पर खत्म किया था. वहीं भारतीय टीम नंबर 4 पर खत्म हुई थी. ऐसे में पॉइंट्स टेबल में उपर होने की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
ALSO READ: भारत के फाइनल में पहुंचते ही रोने लगीं जेमिमा रोड्रिगेज, बताया क्यों नही मनाया शतक लगाने के बाद जश्न

