भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भिड़ने वाली हैं. ऐसे में दोनों टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हैं. आज पहली बार ये दोनों टीम टी20 सीरीज के लिए भिड़ने वाली हैं. भारत में फरवरी में टी20 विश्व कप 2026 शुरू हो रही है, ऐसे में इन दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है.
टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी को ध्यान में रखकर ये दोनों टीमें अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेंगी. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच ये मैच कब और कहां खेला जाएगा और कहां इसे लाइव देख सकते हैं.
IND vs SA: कब और कहां फ्री में लाइव देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैच
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच ये मैच कटक के बाराबाती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा, वहीं इस मैच का टॉस उससे 30 मिनट पहले 6 बजकर 30 मिनट पर होगा. अगर इस मैच के लाइव प्रसारण की बात करें तो इसे आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
वहीं जियोहॉटस्टार पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है, लेकिन अगर आपके पास जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स का सब्सक्रिप्शन नही है, तो आप इसे फैन कोड पर भी देख सकते हैं. वहीं अगर आप इसे फ्री में देखना चाहते हैं, तो डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की सम्भावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज.
