IND vs SA TEAM INDIA SOUTH AFRICA

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। जहाँ पर टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेंगे। जिसके कारण चौथे टी20 मैच में 2 बड़े बदलाव हो सकते हैं। जिसके कारण एक गेंदबाज को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

VVS Laxman बल्लेबाजी में करेंगे सिर्फ एक बदलाव

जोबर्ग में जब टीम इंडिया (IND vs SA) मैदान पर उतरेगी तो अभिषेक शर्मा का बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना पक्का है। उनका साथ देने के लिए संजू सैमसन की जगह फिलहाल पक्की नजर आ रही है। जोकि पिछले 2 मैच से अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं। नंबर 3 पर तो अब शतकवीर तिलक वर्मा (Tilak Varma) की जगह पक्की ही नजर आ रही है। कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ समय तक अब नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करने वाले हैं।

नंबर 5 पर अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही खेलने वाले हैं। जोकि गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभाने वाले हैं। रिंकू सिंह (Rinku Singh) को हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) बाहर करके उनकी जगह जीतेश शर्मा को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं। जोकि संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह विकेटकीपिंग भी करते हुए नजर आने वाले हैं। दूसरे तेज गेंदबाजी आलरांउडर के रूप में अब रमनदीप सिंह की जगह भी पक्की नजर आ रही है।

IND vs SA: गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया देगी आराम

बात अगर गेंदबाजी की करें को नंबर 8 पर अक्षर पटेल की जगह अभी भी पक्की है। पिछले मैच में उन्होंने अपने गेंदबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन किया था। मुख्य स्पिनर के रूप में वरूण चक्रवर्ती को ही मौका मिलने वाला है। जोकि अब तक सीरीज (IND vs SA) में कुल 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।

रवि बिश्नोई भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया का बैलेंस अच्छा करने के लिए अब बाहर बैठना होगा। VVS Laxman उनकी जगह अब युवा तेज गेंदबाज यश दयाल को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं। इसके अलावा स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तो जगह अभी से ही पक्की है।

IND vs SA: यहाँ पर देखें आखिरी टी20 मैच की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती, यश दयाल।

ALSO READ: भारतीयों को इसी से काटूंगा… चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच तलवार लहराते पाकिस्तानी जर्सी में जावेद मियांदाद, वीडियो वायरल