टेस्ट के बाद क्रिकेट प्रेमियों के लिए अब टी20 का तड़का लगने वाला है. भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवम्बर को होना है. साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला टी20 विश्वकप फाइनल का बदला लेना भी होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोच बदल चुके है.
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच डरबन में 8 , दूसरा टी20 10 नवम्बर को, तीसरा टी20 13 नवम्बर और चौथा टी20 15 नवम्बर को खेला जाना है . भारतीय टीम साउथ अफ्रीका भी पहुंच गयी है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में चैंपियन वाली टीम अलग है.
वीवीएस लक्ष्मण कोच बनते संजू सैमसन की छुट्टी
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के नए कोच वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया है. गौतम गंभीर से अलग रणनीति अपनाने वाले लक्ष्मण भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन अलग तरीके से तैयार करेंगे. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग के लिए चुने गए संजू सैमसन की छुट्टी हो सकती है. संजू को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच में ओपनिंग कराया गया लेकिन बहुत सफल नही हुए 2 मैच में फ्लॉप हुए तीसरे में शतक जड़ा लेकिन साउथ अफ्रिका में भारत को अलग माहौल मिलेगा. ऐसे में संजू को एक बार फिर मिडिल में बल्लेबाजी करते दिख सकते है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह 2 खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग
वीवीएस लक्ष्मण कोच की पद सँभालते हुए टीम इंडिया के लिए नई ओपनिंग जोड़ी तैयार करेंगे जो बेहद खूंखार होगा. भारतीय टिम्म के लिए अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह नए ओपनर बनया जा सकता है. रिंकू सिंह एक कम्पलीट खिलाड़ी है. उन्हें हमेशा से बेहद कुछ बॉल ही मिलते है खेलने के लिए उसमे ही वह गेम पलट देते है. अगर उनको और गेंदें खेलने को मिलें, तो वह टीम के लिए और ज्यादा योगदान दे सकते हैं. इसलिए इस सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह नए ओपनर बन सकते है.