IND vs SA: तिलक वर्मा-रिंकू सिंह को मौक़ा, यश दयाल की एंट्री, कोच बनते वीवीएस लक्ष्मण ने फाइनल की टीम इंडिया की प्लेइंग XI
IND vs SA: तिलक वर्मा-रिंकू सिंह को मौक़ा, यश दयाल की एंट्री, कोच बनते वीवीएस लक्ष्मण ने फाइनल की टीम इंडिया की प्लेइंग XI

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहुंच चुकी है. यह सीरीज वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में भारतीय टीम खेलेगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए गौतम गंभीर रोहित शर्मा वाली टीम इंडिया के साथ 10 या 11 नवम्बर को रवाना हो जाएगी. ऐसे में इस बीच IND vs SA टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कोच का बदलाव हुआ है. 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. पहला मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवम्बर को भिड़ेगी.

IND vs SA सीरीज में तिलक वर्मा-रिंकू सिंह को मौक़ा

बांग्लादेश के खिलाफ जिस टीम के साथ भारत ने क्लीन स्वीप किया था. उस टीम से बिलकुल अलग टीम है. इस सीरीज में 3 मुख्य खिलाड़ी मयंक यादव, दुबे और रियान पराग चोट की वजह से बाहर है. वही नितीश रेड्डी टेस्ट स्क्वाड में शामिल है. ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण IND vs SA सीरीज के पहले टी20 में  टीम इंडिया की अलग प्लेइंग इलेवन तैयार कर सकते है. कोच लक्ष्मण टीम इंडिया के लिए नई ओपनिंग जोड़ी चुन सकते है. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा से ओपनिंग कर सकते है. रिंकू सिंह बेस्ट फिनिशर है. लेकिन इस मैच में फिनिशर के लये कई खिलाड़ी मौजूद है. ऐसे में इस बार संजू को मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जाएगी.

कोच लक्ष्मन की प्लेइंग इलेवन में इस बार तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है. तिलक कई बार से बेंच पर बैठे रह जा रहे है. इस बार उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में कप्तानी भी की अब उनको कोच प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते है.

पहले टी20 में इस खिलाड़ी का डेब्यू, इन खिलाड़ियों को मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) कोच दो खिलाड़ी का डेब्यू भी करा सकते है. इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल का डेब्यू पक्का है. वही इमर्जिंग एशिया कप में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रमनदीप सिंह का डेब्यू हो सकता है. रमनदीप शानदार मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करते है. और बल्ले से मैच पलटने और फिनिश करने की मादा रखते है. भारतीय टीम में इनका डेब्यू हो सकता है, नितीश कुमार रेड्डी की जगह ले सकते है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI

रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, आवेश खान

ALSO READ:IND vs SA: वीवीएस लक्ष्मण कोच बनते संजू सैमसन की छुट्टी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये 2 खूंखार खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग