भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला गया, जहां टीम इंडिया (Team India) को 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच के दूसरे दिन ही भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका लगा, जब टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए.
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रहे इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 22 नवंबर से होना है. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल की चोट पर अपडेट आया है, वहीं टीम में 2 खिलाड़ियों की एंट्री हुई है.
शुभमन गिल पर IND vs SA दूसरे मैच से 1 दिन पहले होगा फैसला
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को पहले मैच के दूसरे दिन तीसरी गेंद पर चौका लगाते ही गर्दन में दर्द हुआ था, जिसके बाद फिजियो मैदान में आए और शुभमन गिल को बाहर ले जाने का फैसला किया था. शुभमन गिल को नेक स्पैज्म की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में ICU में भर्ती कराया गया था.
शुभमन गिल को रविवार की रात को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और वो टीम होटल वापस लौट आए थे, जिसके बाद अब उन्हें गुवाहटी के लिए उड़ान भरने की भी अनुमति मिल गई है. शुभमन गिल, भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे या नही इस पर अभी तक कोई फैसला नही लिया गया है, बीसीसीआई के सूत्र की मानें तो मैच से 1 दिन पहले यानि की 21 नवंबर को शुभमन गिल पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
IND vs SA सीरीज के दूसरे मैच में 2 खिलाड़ियों की एंट्री
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों में 1-1 खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. साउथ अफ्रीका टीम की बात करें तो टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की वापसी हुई है. लुंगी एनगिडी भारत भी आ गए हैं और साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड के साथ जुड़ गए हैं.
लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) को तेज गेदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत बुलाया गया है. पसलियों में दिक्कत की वजह से कगिसो रबाडा पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नही थे, ऐसे में साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लुंगी एनगिडी को भारत भेजा है. लुंगी एनगिडी ने अपना अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल में खेला है.
वहीं भारतीय टीम में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की वापसी हुई है, जो पहले टेस्ट मैच से पहले रिलीज कर दिए गए थे और साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए से जुड़ गए थे, अब नीतीश कुमार रेड्डी वापस टीम इंडिया से जुड़ गए हैं और उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.
