ICC WTC Final 2025-27: भारतीय टीम (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका (South Afria Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम को पहले ही टेस्ट मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को कोलकाता के इडेन गार्डन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय टीम के लिए WTC Final खेलना मुश्किल हो जाएगा.
भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC WTC 2025-27) में अब तक कुल 8 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम इंडिया को 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा, वहीं 1 मैच ड्रा रहा जबकि 4 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल किया है. अब इन 3 मैचों में शिकस्त के बाद देखिए WTC Final में टीम इंडिया कैसे क्वालीफाई कर सकती है.
WTC Final 2025-27 में कैसे टीम इंडिया बना सकती है जगह
भारतीय टीम ने इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 में कुल 8 मैच खेले हैं और अब टीम इंडिया को गुवाहटी टेस्ट के साथ 10 मैच और खेलने हैं. भारतीय टीम को 1 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, वहीं 2 मैच श्रीलंका और 2 मैच न्यूजीलैंड को उनके घर में खेलना है. वहीं 5 मैच भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने घर में खेलना है.
ऐसे में टीम इंडिया को अगर तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 फाइनल में खेलना है, तो टीम इंडिया को इन बाकी बचे 10 मैचों में से कम से कम 8 मैचों में जीत हासिल करना होगा. टीम इंडिया ने अब तक खेले 8 मैचों में से 4 मैच जीते हैं, अब अगर भारतीय टीम को फाइनल जीतना है, तो उसे बाकी बचे 10 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल करना होगा.
पिछले 3 सीजन में फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों का जीत प्रतिशत
| साल | फाइनलिस्ट जीत प्रतिशत |
| 2019-21 | न्यूज़ीलैंड (72.2), भारत (70) |
| 2021-23 | ऑस्ट्रेलिया (66.7), भारत (58.8) |
| 2023-25 | साउथ अफ्रीका (69.44), ऑस्ट्रेलिया (67.54) |
इस समीकरण से साफ है कि अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 फाइनल में जगह बनाना है, तो टीम का जीत प्रतिशत 65 रखना ही होगा. भारतीय टीम 2023 में (58.8 के जीत प्रतिशत अंक के साथ फाइनल में क्वालीफाई करने में सफल रही थी, लेकिन अगर WTC Final में जगह बनानी है, तो टीम का जीत प्रतिशत 65 के आसपास होना चाहिए.
WTC Final 2025-27 में ऐसे जगह बना सकती है टीम इंडिया
- टीम इंडिया को बाकी बचे 10 में से 8 मैचों में हासिल करना होगा जीत. इससे टीम का जीत प्रतिशत 65 प्रतिशत के उपर होगा.
- टीम इंडिया अगर 6 मैचों में जीत हासिल करती है और 4 मैच ड्रा होता है, तो टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 68 का हो जाएगा.
- वहीं टीम इंडिया अगर 7 मैचों में जीत हासिल करता है और 2 मैच में शिकस्त खाता है, जबकि 1 मैच ड्रा होता है, तो भारत का जीत प्रतिशत 64.81 होगा.
- भारतीय टीम को अगर 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा तो इससे टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 60 के नीचे आ जाएगा.
