भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच आज से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाना है.
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इन दोनों सीरीज के लिए 2 अलग-अलग टीम का ऐलान कर दिया है, वनडे टीम की कमान जहां टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथो में है, वहीं टी20 सीरीज की कमान एडेन माक्ररम (Aiden Markram) के हाथो में है.
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
टेम्बा बावुमा की हुई वापसी तो शानदार फॉर्म में हैं क्विंटन डी कॉक
साउथ अफ्रीका की टीम में कप्तान टेम्बा बावुमा की लंबे समय बाद वापसी हुई है, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में वो टीम का हिस्सा नही थे और साउथ अफ्रीका की टीम को 1-2 से ये सीरीज गंवानी पड़ी थी, लेकिन अब टेम्बा बावुमा के आने से टीम काफी मजबूत हुई है.
वहीं साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में इस खिलाड़ी ने 123 रनों की पारी खेली थी.
IND vs SA: भारत के खिलाफ वनडे सीरज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराजा, मार्को जानसन, एडेन मार्कराम, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.
IND vs SA: भारत के खिलाफ टी20 सीरज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम
एडेन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्जो जेन्सन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज.
