Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला गया, इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) को शिकस्त का सामना तो करना ही पड़ा साथ ही भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी चोटिल हो गए. भारतीय टीम के हार की बड़ी वजह भी कप्तान शुभमन गिल का चोटिल होना ही रहा.
भारतीय कप्तान सिर्फ 3 गेंद खेलने के बाद ही रिटायर्ड हुए और दोबारा मैदान पर नही आ सके. टीम इंडिया (Team India) को इस मैच में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा, शायद शुभमन गिल दोनों पारियों में बल्लेबाजी करते तो टीम इंडिया इतने रन आसानी से बना सकती थी. हालांकि अब भारतीय टीम को दूसरे मैच से पहले शुभमन गिल की कमी खलने लगी है.
शुभमन गिल नही हुए फिट तो कौन लेगा Team India में उनकी जगह
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल अगर दूसरे टेस्ट मैच तक फिट नही होते हैं, तो कौन उनकी जगह टीम इंडिया में भरपाई करेगा. बतौर कप्तान भारत के पास ऋषभ पंत का विकल्प मौजूद है, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल की भरपाई कर पाना मुश्किल काम है. शुभमन गिल ने टेस्ट फ़ॉर्मेट में अपनी एक अलग जगह बना रखी है.
हालांकि अगर शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच तक फिट नही हो पाते हैं, तो भारत को एक विकल्प की तलाश होगी ऐसे में टीम इंडिया शुभमन गिल की जगह पर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दे सकती है. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर हमेशा ही आलराउंडर खिलाड़ियों को महत्व देते हैं, ऐसे में शुभमन गिल की जगह वो नीतीश रेड्डी के साथ जा सकते हैं.
वैसे भारत (Team India) के पास साई सुदर्शन का भी विकल्प है, लेकिन कोच गौतम गंभीर ज्यादा तवज्जो आलराउंडर खिलाड़ियों को ही देते हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की अनुपस्थिति में नीतीश रेड्डी का खेलना तय है.
क्या है शुभमन गिल की चोट पर अपडेट
शुभमन गिल की चोट पर बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट की तरफ से कोई अपडेट नही आया है. हालांकि कल शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो वापस टीम होटल पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी तक उनके पूरी तरह से ठीक होने पर कोई अपडेट नही आया है. बीसीसीआई ने भी अभी तक उनकी चोट पर कोई अपडेट नही दिया है.
वहीं भारतीय कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल की चोट पर अपडेट दिया है. भारतीय कोच के अनुसार अभी उनकी चोट पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी. शुभमन गिल की चोट पर जल्द ही अपडेट जारी होगा. कोच गौतम गंभीर ने कहा कि
“शुभमन गिल की चोट पर अभी नजर रखी जा रही है. फिजियो जल्द ही इसपर फैसला करेंगे. देखना होगा कि क्या होता है. जल्द ही हम फैसला लेंगे.”
