IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच का आगाज होने में अब महज कुछ दिन ही बाकी है दो दिन बाद भारत अपना पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में खेला जायेगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारत ने इससे पहले घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच खेला था. इस मैच में भारतीय टीम को 2-0 (IND vs SA) से शानदार जीत मिली थी. लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम (IND vs SA) अपने नई प्लेइंग XI के साथ उतरेगी. आइये जानते है किन किन खिलाड़ी का प्लेइंग XI का हिस्सा बनना तय है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 (IND vs SA) विकेटकीपर को मौका
इंडिया ए की टीम ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ (IND vs SA) अनऑफिसियल टेस्ट मैच ऋषभ पंत की कप्तानी में खेला गया. इस मैच में तीन विकेटकीपर खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किये जिससे अब इन तीनो का प्लेइंग XI का हिस्सा बनना पक्का हो गया है. खुद ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है जो इंजर्ड थे लेकिन अब उन्होंने इंडिया ए में रन भी जड़े है. ऐसे में इनका बतौर विकेटकीपर खेलना तय हो चुका है.
वही केएल राहुल यशस्वी के साथ (IND vs SA) ओपन करने उतरेंगे. इसलिए केएल बतौर ओपनर खेलना तय है. साथ में ध्रुव जुरेल जिनका नाम पर संशय था अब उन्होंने एक मैच में 2 शतक ठोक कर अपना नाम पक्का करा चुके है. इसलिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेटकीपर का खेला तय हो चुका है.
3 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज को मौका
IND vs SA में शुभमन गिल की प्लेइंग XI में की बात करे तो मुख्य स्पिननर कुलदीप यादव को मौका मिलना तय है. वही ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाजी में सबसे पहला नाम वाशिंगटन सुदंर है और दूसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा का खेला तय है इस तरह से गिल 3 स्पिनर शामिल हो सकते हैं वही तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ आकाशदीप का खेलन तय हो चुका है.
IND vs SA सीरीज के साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग XI संभावित
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
