भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने पहले टी20 मैच को 101 रनों से जीता था, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने दूसरे टी20 मैच को 51 रनों से जीता है. ऐसे में 2 मैचों के बाद ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम आज साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धर्मशाला में उतरने वाली है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिले शिकस्त के बाद भारतीय टीम (Team India) में अब तीसरे टी20 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय टीम अपने सबसे घातक खिलाड़ी की टीम में वापसी करा सकती है.
संजू सैमसन IN, शुभमन गिल OUT तीसरे टी20 के लिए Team India की प्लेइंग 11
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच से टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की छुट्टी हो सकती है. शुभमन गिल की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से टीम इंडिया में टी20 फ़ॉर्मेट में वापसी की है. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पहले भारत के लिए पारी की शुरुआत करते थे, लेकिन शुभमन गिल के टीम इंडिया (Team India) से जुड़ने के बाद संजू सैमसन को पहले मिडिल ऑर्डर में मौका दिया गया और फिर उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया.
भारतीय टीम (Team India) तीसरे टी20 में अब शुभमन गिल को बाहर करके उनकी जगह पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को एक बार फिर मौका दे सकती है. संजू सैमसन के नाम बतौर ओपनर टी20 में 3 शतक और 3 अर्द्धशतक दर्ज हैं. वहीं शुभमन गिल ने जब से वापसी की है, उनका बल्ला नही चला है. शुभमन गिल का औसत भी सिर्फ 23 के आसपास रहा है.
तीसरे टी20 के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल/संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका की टीम भी कर सकती है 1 बदलाव
साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन दूसरे टी20 में बेहद शानदार रहा था. टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स कुछ खास नही कर सके थे. ऐसे में उन्हें बाहर करके रयान रिकल्टन को साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
तीसरे टी20 के लिए साउथ अफ्रीका की सम्भावित प्लेइंग 11
रीज़ा हेंड्रिक्स/रयान रिकल्टन, क्विंटन डी कॉक (wk), एडेन मार्करम (c), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
