Team India Playing XI for 1st Test IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत भारत की मेजबानी में खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से हो रही है, जो 26 नवंबर तक चलेगी. भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच इस सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता के इडेन गार्डन में होगी. वहीं सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर तक गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
बीसीसीआई (BCCI) ने इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है.
जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी की कोच गंभीर करेंगे छुट्टी
भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में मैदान में उतरने वाली है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है, ऐसे में कोच और कप्तान की सबसे बड़ी परेशानी प्लेइंग 11 चुनने में होने वाली है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी मैचों में हिस्सा लिया था, ऐसे में उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बीसीसीआई उन्हें पहले टेस्ट से आराम दे सकती है.
वहीं नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) को भारत की मेजबानी में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है. टीम इंडिया (Team India) अक्षर पटेल (Axar Patel) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे स्पिन आलराउंडर के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. वहीं नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) जैसे तेज गेंदबाजी आलराउंडर की जगह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शुभमन गिल (Shubman Gill), कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल (Kuldeep Yadav and Dhruv Jurel) की जोड़ी के साथ जाना चाहेंगे.
ऋषभ पंत और आकाश दीप की होगी Team India में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और आकाश दीप (Akash Deep) चोटिल हो गए थे, टीम इंडिया ने उसके बावजूद 5वें टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद ये दोनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के साथ हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मौजूद नहीं थे, लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री हुई है और दोनों का प्लेइंग 11 में भी खेलना तय है.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अगर आराम दिया जाता है, तो आकाश दीप ही भारत के लिए दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे बेहतर विकल्प साबित होंगे. वहीं ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जाना तय है. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) बतौर बल्लेबाज नजर आने वाले हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (शुभमन गिल), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, और कुलदीप यादव.
