Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA: दूसरे दिन ही बैकफूट पर टीम इंडिया, अगर जीतना है दूसरा टेस्ट मैच तो हर हाल में कल करना होगा ये 3 काम

IND vs SA Team India 2nd Test
IND vs SA: दूसरे दिन ही बैकफूट पर टीम इंडिया, अगर जीतना है दूसरा टेस्ट मैच तो हर हाल में कल करना होगा ये 3 काम

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के अब तक 2 दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) मजबूत स्थिति में है, वहीं भारतीय टीम (Team India) अब बैक फूट पर आ चुकी है. भारतीय टीम के लिए अब ये मैच जीतना मुश्किल लग रहा है.

भारतीय टीम को अगर दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करना है, तो भारतीय टीम को कल तीसरे दिन कुछ बड़े काम करने होंगे.  आपको हम 3 ऐसी बाते बताते हैं, जो अगर टीम इंडिया कल करने में सफल रही तो भारतीय टीम की जीत पक्की है.

IND vs SA: भारतीय टीम दूसरे दिन बैकफूट पर पहुंची

साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर आज मैदान में उतरी, इसके बाद साउथ अफ्रीका टीम के लिए भारतीय मूल के मुत्थुसामी ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं मार्को यान्सेन ने तेजी से 91 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 93 रन बनाए. इसके बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 489 रन बना डाले.

अब 2 दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम मजबूत स्थिति में है और यहां से टीम के हारने की उम्मीद बेहद कम है, लेकिन टीम इंडिया पहले भी ऐसा कर चुकी है. भारतीय टीम अभी भी इस मैच को अपने नाम कर सकती है, लेकिन टीम इंडिया को तीसरे दिन कुछ बड़े काम करने होंगे.

IND vs SA: भारतीय ओपनर्स को करनी होगी बड़ी साझेदारी

भारतीय टीम के ओपनर्स को तीसरे दिन बड़ी साझेदारी करनी होगी. साउथ अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की थी और सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 160 रन बना चुकी थी, ऐसे में अगर भारतीय टीम के ओपनर भी तीसरे दिन एक बड़ी साझेदारी करते हैं, तो टीम इंडिया इस मैच में बनी रहेगी.

IND vs SA: कम से कम 3 बल्लेबाजों को लगाना होगा शतक

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मैच में साउथ अफ्रीका के 1 बल्लेबाज ने शतक जड़ा, वहीं दूसरे बल्लेबाज ने 93 रनों की पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से 3 बल्लेबाज 41, 45 और 49 रनों की पारी खेली. ऐसे में अगर भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज शतक लगाने में सफल रहे तो भारतीय टीम इस मैच में मजबूती से वापसी कर सकती है.

वहीं ऋषभ पंत एंकर की भूमिका में दिख सकते हैं, जो काम साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यान्सेन ने किया वो काम भारत के लिए ऋषभ पंत कई बार कर चुके हैं, इस बार ऋषभ पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

IND vs SA: भारत के मिडिल ऑर्डर को लेनी होगी जिम्मेदारी

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर बेहद निराश किया. केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नही खेल सका और भारतीय टीम के हार की सबसे बड़ी वजह यही रही. अब दूसरे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया बैकफूट पर है, तो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी.

ALSO READ: IND vs SA: रुतुराज-तिलक को मौका, जडेजा-पंत की वापसी, BCCI ने वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...