Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) को पहले टेस्ट मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से टीम इंडिया को सिर्फ 10 बल्लेबाजों के साथ ही बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरना पड़ा था.
अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक और बुरी खबर सामने आई है. बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को दूसरे टेस्ट मैच से पहले रिलीज करने का फैसला किया है, वहीं नए कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है.
BCCI ने किया Shubman Gill को रिलीज
22 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर सस्पेंस बना हुआ था, जिस पर बीसीसीआई ने अब फुल स्टॉप लगा दिया है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया है.
🚨 Update 🚨#TeamIndia captain Shubman Gill, who suffered a neck injury during the first Test against South Africa, has been ruled out of the second Test in Guwahati.
Rishabh Pant will lead the team in the 2nd Test in his absence.
Details 🔽 | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank…
— BCCI (@BCCI) November 21, 2025
बीसीसीआई ने शुभमन गिल को रिलीज करने का फैसला करते हुए अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया इस में उन्होंने लिखा कि
“भारतीय कप्तान शुभमन गिल जो पहले टेस्ट मैच में जो कोलकाता में खेला गया था, नेक इंजरी से पीड़ित थे, अब गुवाहाटी के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है.”
ऋषभ पंत पहली बार बने टीम इंडिया के कप्तान
इसी के साथ बीसीसीआई ने नए कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया है. ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. इसके पहले वो शुभमन गिल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया है.
शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद साई सुदर्शन को नंबर 4 पर पहली बार टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. भारतीय टीम का ये खिलाड़ी कोलकाता टेस्ट से बाहर था, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपडेटेड टीम इंडिया
ऋषभ पंत (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
