Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA: भारत की बम्पर जीत के साथ आज के मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, पांड्या-बुमराह ने लगाया रिकार्ड्स की झड़ी

IND vs SA

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टी20 मैच कटक के मैदान में खेला गया. इस मैच में भारत एक बार फिर टॉस हार गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम एक तरफ से हार्दिक पांड्या की जबरदस्त पारी की बदौलत लड़खड़ाते हुए भी भारत संभल गयी और 20ओवर के बाद भारतीय टीम ने 175 रन का लक्ष्य खड़ा. IND vs SA के इस मैच में भारतीय टीम के लिए हार्दिक ने बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया बल्ले और गेंद से भी. भारत के तरफ से 59 रन की जबरदस्त पारी खेली . उन्होंने इस तेज तरार पारी से भारत का स्कोर 175 रन खड़ा किया. भारतीय टीम को IND vs SA इस मैच में 101 रन की बड़ी जीत मिली. इस मैच में भारत को ना सिर्फ जीत मिली रिकॉर्ड ही रिकॉर्ड बने.

IND vs SAआज के मैच में बने कुल 10 एतिहासिक रिकॉर्ड, पांड्या-बुमराह ने लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी

IND vs SA के पहले मैच में भारतीय टीम की ना सिर्फ जीत बल्कि भारतीय टीम और खिलाड़ियों ने कई सारे रिकॉर्ड भी बना लिए. आज का मैच एतिहासिक रहा है जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली.

भारतीय टीम ने खड़ा किया रिकॉर्ड

1. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका का 100 से कम का ऑल-आउट स्कोर

साउथ अफ्रीका की टीम ना इस बार शर्मंनाक रिकॉर्ड बनाया और टी20 के इतिहास में पहली बार 74 रन पर ही ऑलआउट हो गयी.

74 बनाम भारत, कटक, 2025
87 बनाम भारत, राजकोट, 2022
89 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 2020
95 बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2023
96 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2020
98 बनाम श्रीलंका, कोलंबो (रिपब्लिकन), 2018

2. दक्षिण अफ्रीका अब तक छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 100 से ज़्यादा रनों के अंतर से हार चुका है, जिनमें से तीन भारत के खिलाफ हारे हैं।
3. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के खिलाफ सबसे कम ऑल-आउट स्कोर

57 – यूएई, दुबई, 2025
66 – न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023
70 – आयरलैंड, डबलिन (मलाहाइड), 2018
74 – दक्षिण अफ्रीका, कटक, 2025
80 – इंग्लैंड, कोलंबो (रिपब्लिकन), 2012

4. किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक आउट

5 – एमएस धोनी बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्टल, 2018
4 – एमएस धोनी बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2010
4 – एमएस धोनी बनाम पाकिस्तान, कोलंबो (रिपब्लिकन), 2012
4 – एमएस धोनी बनाम श्रीलंका, कटक, 2017
4 – दिनेश कार्तिक बनाम इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2022
4 – जितेश शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका, कटक, 2025

5.जसप्रीत बुमराह ने तीनो फोर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले बहर्तीय गेंदबाज बने 

6. तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

लसिथ मलिंगा
टिम साउदी
शाकिब अल हसन
शाहीन अफरीदी
जसप्रित बुमराह

7. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए 1-6 ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

47 – अर्शदीप सिंह (एसआर: 15.9)
47 – भुवनेश्वर कुमार (एसआर: 24.5)
33 – जसप्रीत बुमराह (एसआर: 25.4)
21 – अक्षर पटेल (एसआर: 16.2)
21 – वाशिंगटन सुंदर (एसआर: 18.2)

8. 40 से ज़्यादा रनों की साझेदारी के बिना सर्वोच्च टी20I स्कोर वाली टीम

176/8 – न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड, वेलिंगटन, 2019
175/6 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कटक, 2025
174/8 – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, टॉन्टन, 2017
174/7 – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, द ओवल, 2014
174/9 – न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड, ऑकलैंड, 2013

9. हार्दिक पांड्या ने टी20 में 100 वां छक्का पूरा किया 

10. T20I में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के

205 – रोहित शर्मा
155- सूर्यकुमार यादव
124-विराट कोहली
100- हार्दिक पंड्या
99- केएल राहुल

ALSO READ:IND vs SA: भारत ने रचा इतिहास, पहले पांड्या का कोहराम, फिर बुमराह-अर्शदीप के कहर आगे अफ़्रीकी टीम ने टेके घुटने, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...