South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज नवी मुंबई में फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) हर हाल में इस फाइनल मुकाबले को जीतना चाहती है, भारतीय महिला टीम के पास अभी तक कोई विश्व कप की ट्रॉफी नही है, इससे पहले भी भारत 2 बार महिला विश्व कप का फाइनल खेल चूका है, लेकिन अभी तक उन्हें जीत हासिल नही हुई है.
2023 के बाद ही भारतीय टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है, चाहे वो भारतीय पुरुष टीम हो या भारतीय महिला टीम हो, आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अहमदाबाद में फाइनल खेला था, लेकिन उस मैच में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच फाइनल खेला जाना है.
South Africa की कप्तान ने भारतीय फैंस को चुप कराने की किया तैयारी
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अहमदाबाद में हुए 2023 विश्व कप के दौरान मैच से पहले कहा था कि हम भारतीय टीम को शिकस्त देकर भारतीय फैंस को चुप करा देंगे, अब ऐसा ही कुछ बयान साउथ अफ्रीका (South Africa) की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने दिया है. साउथ अफ्रीका के कप्तान ने कहा,
“ये काफी मुश्किल मैच होने वाला है, क्योंकि पूरा क्राउड टीम इंडिया के साथ रहेगा. शायद स्टेडियम सोल्डआउट हो चुका है. यह एक तरह से अच्छा मौका भी है, क्योंकि फैंस पर काफी दबाव पड़ने वाला है. उम्मीद है कि हमारी जीत होगी और मुझे लगता है कि ये चीज उन्हें चुप करा देगी.”
लीग मैच में South Africa ने दिया था भारत को शिकस्त
लीग मैचों में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को शिकस्त दी थी. हालांकि अब साउथ अफ्रीका की कप्तान ने खुद माना है कि भारतीय टीम को शिकस्त देना मुश्किल है. भारतीय टीम ने लीग मैचों में 251 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 81 रनों पर 5 विकेट गिर चुके थे, हालांकि, नादिन डी क्लर्क की धमाकेदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया और 3 विकेट से जीत दर्ज की.
अब फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने कहा कि
“नॉकआउट क्रिकेट असल में लीग स्टेज से अलग होता है. हमने देखा है कि नॉकआउट मैचों में खिलाड़ी कुछ खास चीजें करते हैं. हमने उस दिन जेमिमा रोड्रिग्स को भी देखा. हम हमारे ग्रुप स्टेज के मैच के बारे में नहीं सोच रहे. हमें पता है कि अच्छा क्रिकेट खेलना जरुरी है, क्योंकि टीम इंडिया मजबूत है और उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा होगा.”
