Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत के लगातार टेस्ट हारने पर गौतम गंभीर पर भड़के सौरव गांगुली, कहा उसे टीम में वापस लाओ, तभी जीतेगी टीम इंडिया

Sourav Ganguly Blast over Gautam Gambhir
भारत के लगातार टेस्ट हारने पर गौतम गंभीर पर भड़के सौरव गांगुली, कहा उसे टीम में वापस लाओ, तभी जीतेगी टीम इंडिया

Sourav Ganguly: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही भारतीय टीम (Team India) को 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं अब दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत अब तक इस सीरीज में 0-1 से सीरीज में पिछड़ चुकी है.

अगर भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा तो टीम इंडिया का WTC फाइनल खेलने का सपना तो टूटेगा ही भारतीय टीम को शर्मसार होना पड़ेगा. इसके पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया था. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद भारतीय टीम को लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है.

भारत की लगातार हार के बाद गौतम गंभीर पर भड़के Sourav Ganguly

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने गौतम गंभीर को सलाह दिया कि वो पिच से ज्यादा छेड़छाड़ न करें, गांगुली का कहना है कि इडेन गार्डन की पिच वैसी ही थी, जैसी पिच की डिमांड भारतीय टीम ने की थी. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने गौतम गंभीर को फटकार लगाते हुए कहा कि

“भारतीय टीम मैनेजमेंट को घरेलू मैदान पर दबदबा बनाने के लिए पिचों से छेड़छाड़ करना बंद कर देना चाहिए.”

वहीं पिच को लेकर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने कहा कि

“वो जैसा चाहते थे, उन्हें वैसी ही पिच मिली. क्यूरेटर काफी मददगार रहे. अगर आप अच्छा नहीं खेलेगो तो हारोगे ही. 124 चेज करने लायक स्कोर था. इस पिच में कुछ भी गड़बड़ी नहीं थी.”

Sourav Ganguly ने कहा मोहम्मद शमी को बुलाओ वापस

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कैब प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि उन्हें मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जब से टेस्ट टीम से बाहर हैं, टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर से कहा कि

“उम्मीद है गौतम गंभीर मेरी बात सुन रहे होंगे. पिच को बदलने के बजाए अपनी बॉलिंग स्ट्रेंथ पर भरोसा करें. टीम में बुमराह और सिराज हैं, जो कि अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन टीम में मोहम्मद शमी को वापस लाओ जो टीम इंडिया की गेंदबाजी को और मजबूती प्रदान करेगा.”

ALSO READ: भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज में दूसरे टेस्ट के लिए बदल गई टीम, 2 स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी, गिल पर सस्पेंस बरकरार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...