Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज चौथा टी20 मैच लखनऊ के अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला जाना है. भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 7 बजे से शुरू होना था, इस मैच का टॉस शाम को 6 बजकर 30 मिनट पर होना था, लेकिन अभी तक इस मैच का टॉस नही हो सका है.
इस मैच से पहले ये भी खबर आ रही है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले चौथे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बाहर हो गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि चौथे टी20 मैच के लिए क्यों टॉस लगातार टाला जा रहा है, वहीं क्यों शुभमन गिल (Shubman Gill) बाहर हुए हैं.
Shubman Gill चोट की वजह से हुए चौथे टी20 से बाहर
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद खराब रहा है. एशिया कप 2025 से उन्हें लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है. शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है, पिछले 15 मैचों में उनके बल्ले से 1 अर्द्धशतक तक नही निकला है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) के एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो शुभमन गिल ने 15 मैचों में 24.25 के औसत और 137.26 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 20, 10, 5, 47, 29, 4, 12, 37*, 5, 15, 46, 29*, 4, 0 और 28 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल को चौथे टी20 से पहले खबर आ रही है कि पैर में लगी चोट की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया है, शुभमन गिल की चोट कितनी गंभीर है अभी तक इस पर कोई अपडेट नही आया है, हालांकि अधिकारिक तौर पर चौथे टी20 से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है.
इस वजह से लगातार टॉस में हो रही है देरी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच का टॉस शाम को 6 बजकर 30 मिनट पर होना था, लेकिन इसके बाद अपडेट आया कि टॉस 7 बजे होगा, इसके पहले अंपायर मौसम का जायजा लेंगे. इसके बाद से लगातार 4 बार टॉस टाला गया और अब अंपायर ने 8 बजकर 30 मिनट पर मौसम का फिर जायजा लेने का अपडेट दिया है.
लखनऊ में मौसम बेहद खराब है, धुंध की वजह से थोड़ी दूर पर साफ नही दिखाई दे रहा है. इसी वजह से अंपायर लगातार मौसम और विजविलीटी को देख रहे हैं और उसके बाद से लगातार टॉस टाला जा रहा है.
